दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एमपी : मंदी के दौर में होटल में नोट उड़ाता शख्स, वीडियो वायरल - money blowing video

इंदौर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कमरे में पैसे उड़ाते नजर आ रहा है, वहीं युवक पैसों को टॉयलेट में भी डालता नजर आ रहा है, पुलिस ने मामला दर्ज तलाश शुरू कर दी है.

Indore
वीडियो वायरल

By

Published : Dec 25, 2020, 2:08 PM IST

इंदौर :मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा नोट उड़ाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर कुछ लोगों ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर वायरल वीडियो की तफ्तीश शुरू कर दी है.

होटल में नोट उड़ाता शख्स

सोशल मीडिया पर इंदौर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कमरे में दरवाजे से एंट्री करता हुआ दिख रहा है. जिसके हाथ में गुलाबी रंग के कई सारे नोट नजर आ रहे हैं, जो बकायदा थैली में से पैसे पूरे कमरे में उड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है. शहर के कुछ लोगों द्वारा इस वीडियो को इंदौर के ही एक निजी होटल का बताते हुए युवक की इस प्रकार की हरकत से भारतीय मुद्रा का अपमान मानते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

पढ़ें: महाराष्ट्र : कोरेगांव-भीमा युद्ध स्मारक के पास धारा 144 लगाने का आदेश

वहीं, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि यह वीडियो कहां का है और किसने वायरल किया है, इसकी तफ्तीश के बाद ही इस पर आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी. जहां वीडियो में युवक पैसों को उड़ाता हुआ नजर आ रहा है, कुछ देर बाद वह सारे पैसो को टॉयलेट में डालते हुए भी नजर आ रहा है.

फिलहाल जिस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है. माना जा रहा है कि युवक द्वारा वीडियो बनाने वाले ऐप पर पर बनाया होगा और उसके बाद उसे वायरल किया गया, लेकिन जिस तरह से वीडियो के जरिए भारतीय मुद्रा का अपमान किया गया है. उसको देखते हुए मामले की शिकायत भी की गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details