इंदौर :मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा नोट उड़ाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर कुछ लोगों ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर वायरल वीडियो की तफ्तीश शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर इंदौर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कमरे में दरवाजे से एंट्री करता हुआ दिख रहा है. जिसके हाथ में गुलाबी रंग के कई सारे नोट नजर आ रहे हैं, जो बकायदा थैली में से पैसे पूरे कमरे में उड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है. शहर के कुछ लोगों द्वारा इस वीडियो को इंदौर के ही एक निजी होटल का बताते हुए युवक की इस प्रकार की हरकत से भारतीय मुद्रा का अपमान मानते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.