बेंगलुरु:कर्नाटक के बेंगलुरु में युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वाले युवक की पिटाई की घटना सामने आई है. घटना में दो किन्नरों ने न सिर्फ युवती को आरोपी से बचाया, बल्कि युवक की पिटाई कर उसके पुलिस के हवाले कर दिया. किन्नरों के इस कार्य की स्थानीय लोग तारीफ कर रहे हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम मसूर अल शेख बताया जा रहा है.
बताया गया कि पश्चिम बंगाल से कुछ दिनों पहले ही एक युवती पढ़ाई के लिए बेंगलुरु आई थी. करीब दो-तीन दिन से आरोपी मसूर युवती के घर के आस-पास घूम रहा था, इस दौरान उसने देखा कि युवती वहां अकेले रहती है. दो जुलाई को करीब सुबह 4 बजे आरोपी ने युवती के घर का दरवाजा खटखटाया और जैसे ही उसने दरवाजा खोला, वह युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा.