नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक में 26 साल के युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम ईसान बताया जा रहा है. कथित तौर पर उसने मंदिर से प्रसाद उठाकर खा लिया था. जिससे नाराज कुछ बदमाशों ने उसे से बांधकर जमकर पीटा. जौसे-तैसे वो वहां से भागकर घर पहुंचा. कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई. मारपीट की ये घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है. वहीं पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है.
पिटाई का वीडियो वायरल: युवक की पिटाई का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि ईसान को कुछ लोग पोल से बांधकर लाठी डंडों से पीट रहे हैं. तस्वीरें मानवता को शर्मसार करने वाली है. मारपीट के दौरान ईसान हमलावरों से जान की भीख मांगता रहा. लेकिन दरिंदे उसपर लाठियां बरसाते रहे.
डीसीपी का बयान:उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय तिर्की ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की. उन्होंने कहा कि अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे.
अलग-अलग समुदाय के बीच विवाद की आशंका:युवक की निर्मम हत्या से इलाके में तनाव का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. दो अलग-अलग समुदाय के बीच विवाद की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया है. एहतियात के तौर पर क्षेत्र में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है, डीसीपी खुद इस पूरे मामले पर नजर रख रहे है.