बंतवाल (दक्षिण कन्नड़): कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिला स्थित बंतवाल में एक कोविड पॉजिटिव युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. दरअसल यह युवक कोविड पॉजिटिव होने के बावजूद भी एक शादी समारोह में शामिल हो गया.
बंटवाल तालुका (Bantwal Taluk) के मनिनालकुर (Maninalkur) निवासी राजेश बोल्लुक्कल्लू (Rajesh Bollukkallu) 10 मई को कोविड पॉजिटिव पाया गया था. 11 मई को आशा वर्कर ने उसे 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन होने की सलाह दी थी और कोविड गाइडलाइन का पालन करने को कहा था.
13 मई को जब पीडीओ (पंचायत विकास अधिकारी) राजेश के घर पहुंचे तो घर पर ताला लगा था. पड़ोसियों ने पीडीओ को बताया कि पूरा परिवार शादी समारोह के लिए करकला (उडुपी जिला) गया है.