पुरी: कोरोना महामारी के चलते इस बार भी गणेश महोत्सव का अंदाज अलग दिखाई दे रहा है. बात ओडिशा की करें तो गणपति बप्पा मोरिया से गूंजने वाले भुवनेश्वर के मंदिर अब शांत पड़े हैं.
बता दें, भुवनेश्वर में गणेश चतुर्थी के दिन भक्तों को पूजा मंडप या पंडालों में दर्शन करने की अनुमति नहीं है. इस बीच गणपति बप्पा का एक भक्त शास्वत रंजन साहू ने श्रद्धा और आस्था के साथ करीब 5 हजार से अधिक माचिस की तीलियों से भगवान गणेश की मूर्ति बनाई है. इसके साथ ही शास्वत ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भी दी हैं.
माचिस की तीलियों से बनाई भगवान गणेश की मूर्ति जानकारी के मुताबिक भगवान गणेश की मूर्ति को बनाने में करीब 5621 तीलियों का इस्तेमाल हुआ है. वहीं, इसको बनाने में 8 दिन का समय लगा. शास्वत रंजन साहू ने जो मूर्ति बनाई है उसका चेहरा महाप्रभु श्रीजगनाथ के चेहरे की तरह मिलता-जुलता है.
इससे पहले भी शाश्वत रंजन साहू ने माचिस की तीलियों से भारतीय सेना का टैंक बनाया था. शाश्वत ने बताया कि इसे बनाने में मुझे 6 दिन लगे इसमें 2,256 माचिस की तीलियों का उपयोग किया गया है. उन्होंने कहा कि मैंने इसे भारतीय सेना का अभिनंदन करने के लिए बनाया है. इसकी ऊंचाई 9 इंच और चौड़ाई 8 इंच है.