ओइरास (लिस्बन): तालिबान के सत्ता में आने के बाद अफगानिस्तान से भागी और पुर्तगाल में शरण लेने वाली महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की खिलाड़ियों ने राजधानी लिस्बन के बाहरी इलाके में फुटबॉल प्रशिक्षण फिर से शुरू कर दिया है.
यहां के ही दुनिया के मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. अफगान महिला फुटबॉल खिलाड़ी देश छोड़कर पहले पाकिस्तान पहुंचती थीं. लेकिन, अब वह रोनाल्डो के देश में हैं. टीम की सदस्य उम्म अल बनिन रामजी ने छह महीने बाद अपने पहले प्रशिक्षण सत्र के दौरान बताया, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. मैं फिर से फुटबॉल खेलने में सक्षम होने से बहुत खुश हूं.
उन्होंने कहा, अफगानिस्तान में खेल के हालात बहुत खराब हैं. मुझे खुशी है कि मैं पुर्तगाल में हूं, क्योंकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी यहां हैं. लाल शर्ट और काले रंग का स्कार्फ पहने उम्म अल-बानिन ने कहा, वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मिलना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें:तस्मानिया सरकार टेस्ट की मेजबानी को लेकर अफगान के स्थानीय लोगों से चर्चा करेगी
अगस्त के मध्य में अफगानिस्तान छोड़ने के कई प्रयासों के बाद, महिला फुटबॉल टीम ने अंततः पुर्तगाल में जगह बनाईं. फिलहाल टीम के सभी खिलाड़ी लिस्बन के बाहरी इलाके के होटलों में अस्थायी रूप से ठहरे हुए हैं. पुर्तगाली सरकार का कहना है, एक संयुक्त पुर्तगाली-अमेरिकी ऑपरेशन ने महिलाओं को अफगानिस्तान छोड़ने की अनुमति दी है.
तालिबान द्वारा महिलाओं के समाज में उनकी भूमिका का विरोध करने के बाद उम्म अल-बनिन और उनके साथियों ने बाद में अफगानिस्तान छोड़ने का फैसला किया. 15 अगस्त को सत्ता संभालने के बाद तालिबान ने कहा, महिलाएं फुटबॉल खेल सकती हैं, लेकिन उन्हें सख्त शर्तें माननी होंगी, जिनमें से एक बाहर खेलने पर प्रतिबंध था.