दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आपकी पेट्रोल-डीजल वाली कार बन सकती है इलेक्ट्रिक, कितना होगा खर्च और फायदा ? - Convert your petrol-diesel car into an electric car

देशभर में पेट्रोल डीजल के दाम रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन विकल्प तो है लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन फिलहाल महंगा विकल्प है और अगर आपके पास पेट्रोल या डीजल वाली कार है तो नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए आप कई बार सोचेंगे. लेकिन आपकी पेट्रोल-डीजल वाली कार इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट हो सकती है और इसपर नई कार से बहुत कम खर्च आएगा. खर्च लेकर आपको होने वाले फायदे के बारे में जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

electric car
electric car

By

Published : Sep 21, 2021, 9:30 PM IST

हैदराबाद: पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतें इन दिनों हर किसी की जेब जला रहे हैं. पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुकी है तो कई शहरों में डीज़ल के दाम भी शतक के करीब हैं. ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमतों से परेशान लोग इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख करने लगे हैं. भारत में फिलहाल इलेक्ट्रिक कार खरीदना फिलहाल महंगा सौदा है और अगर आपके पास पहले से कोई पेट्रोल-डीजल वाली कार है तो फिर नई इलेक्ट्रॉनिक कार खरीदने से पहले दो बार सोचना पड़ेगा.लेकिन अगर आपके पास नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का बजट नहीं हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप भी इलेक्ट्रिक कार का मजा ले सकते हैं.

अपनी पेट्रोल-डीज़ल कार को इलेक्ट्रिक कार में कराएं कन्वर्ट

आज एक अच्छी इलेक्ट्रिक कार की कीमत की एक्स-शोरूम कीमत कम से कम 10 लाख रुपये तक है. लेकिन अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल करना चाहते हैं और आपका बजट इतना नहीं है तो आप अपनी पेट्रोल या डीजल कार को कन्वर्ट करवा सकते हैं. इस काम को इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियां कर रही हैं. इस तैयार की गई इलेक्ट्रिक कार पर बकायदा कंपनी की तरफ से वारंटी भी दी जाती है. भारत में भी साल दर साल इलेक्ट्रिक कारों के चाहने वाले बढ़ने रहे हैं.

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री

आप अपनी पेट्रोल या डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदल सकते हैं और इसका खर्च भी नई कार खरीदने से बहुत कम है. इलेक्ट्रिक कार से पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें भी नहीं सताएंगी और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा.

कौन कन्वर्ट करेगा आपकी कार ?

फ्यूल कार यानि पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कार को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट करने वाली अधिकतर कंपनियां हैदराबाद में हैं. ईट्रायो (etrio) और नॉर्थवेम्स (northwayms) ये काम करने वाली प्रमुख कंपनियां हैं. आपके पास किसी भी कंपनी की पेट्रोल या डीजल वाली कार हो, ये कंपनियां आपकी कार को इलेक्ट्रिक कार को कन्वर्ट करती हैं. दरअसल कारों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रिक किट लगभग एक जैसी होती है, हालांकि रेंज और पावर बढ़ाने के लिए बैटरी और मोटर में फर्क होता है. ये कंपनियां ईंधन वाली कारों को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट भी करती हैं और इलेक्ट्रिक कारों को बेचती भी हैं.

भारत में बढ़ रही इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड

पेट्रोल-डीजल कार इलेक्ट्रिक कार में कैसे होती है कन्वर्ट ?

कार को कन्वर्ट करने वाली कंपनियां जब पेट्रोल डीजल वाली कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलते हैं तो सभी पुराने मैकेनिकल पार्ट्स को बदला जाता है. कार के इंजन से लेकर फ्यूल टैंक, इंजन तक पावर पहुंचाने वाली केबल और दूसरे पार्ट्स के साथ एसी के कनेक्शन में भी बदलाव किया जाता है. इन सभी मैकेनिकल पार्ट्स को इलेक्ट्रिक पार्ट्स जैसे मोटर, कंट्रोलर, रोलर, बैटरी और चार्जर से बदला जाता है. कार को कन्वर्ट करने में कम से कम एक हफ्ते का वक्त लग सकता है. ये सभी पार्ट्स कार के बोनट के नीचे ही लगाए जाते हैं. बैटरी की लेयर कार की चेसिस पर लगाई जाती है. बूट स्पेस यानि डिक्की पूरी तरह खाली रहती है. इसी तरह फ्यूल टैंक को हटाकर उसकी कैप पर चार्जिंग पॉइंट लगाया जाता है. इस पूरी प्रक्रिया में कार के मॉडल या आकार में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाता.

कार कन्वर्ट करने में कितना खर्च आएगा ?

किसी पेट्रोल-डीजल वाली कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलने के लिए मोटर, कंट्रोलर, रोलर और बैटरी का इस्तेमाल होता है. कार को कन्वर्ट करने का खर्च इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने किलोवाॉट की बैटरी और मोटर लगवाना चाहते हैं. करीब 20 लाख किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर और 12 किलोवॉट की लीथियम आयन (Li-ion) बैटरी का खर्च लगभग 4 लाख रुपये का होता है. इसी तरह मोटर और बैटरी की क्षमता बढ़ाने पर खर्च भी बढ़ेगा.

पेट्रोल वाली कार का खर्च

कन्वर्ट होने का बाद कितना माइलेज देगी कार ?

कार में लगी बैटरी और मोटर पर माइलेज निर्भर करेगी. अगर कार में 12 किलोवॉट की लीथियम आयन बैटरी लगाई गई है तो एक बार फुल चार्ज करने पर आपकी कार करीब 70 किलोमीटर चलेगी. वहीं 22 किलोवॉट की बैटरी होने पर फुल चार्ज होने पर आपकी कार करीब 150 किलोमीटर तक चलेगी.

इस इलेक्ट्रिक कार से कितनी बचत होगी ?

इलेक्ट्रिक कार होने से पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का टेंशन नहीं होगा क्योंकि आपकी कार बिजली से चार्ज होकर चलेगी. मान लीजिये कार कन्वर्ट करने में 4 से 5 लाख रुपये का खर्च आया. कन्वर्ट होने के बाद आपकी कार की रेंज 70 से 75 किलोमीटर होगी यानि एक बार फुल चार्ज होने पर ये 70 से 75 किलोमीटर चलेगी.

इलेक्ट्रिक कार का खर्च

बिजली की प्रति यूनिट अधिकतम कीमत अगर 8 रुपये भी मान लें और आपकी कार 80 पैसे प्रति किलोमीटर के खर्च पर चलेगी. अगर आप एक दिन में 60 किलोमीटर कार चलाते हैं तो एक दिन में आपकी जेब पर सिर्फ और सिर्फ 48 रुपये का खर्च आएगा. जो एक महीने में 1440 रुपये के करीब होगा. वहीं पेट्रोल की बात करें तो आज प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच चुकी है.15 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने वाली आपकी पेट्रोल वाली कार अगर रोज 60 किलोमीटर चलती है तो एक दिन में 4 लीटर पेट्रोल की खपत होगी. जिसके लिए आपको काम से कम 400 रुपये रोजाना खर्च करने होंगे, पेट्रोल का महीने खर्च 12,000 रुपये होगा.

बचत ही बचत, 3 साल में पैसा वसूल

इस हिसाब से आप अगर साल के 365 दिनों अपनी इलेक्ट्रिक कार रोजाना 60 किलोमीटर के हिसाब से चलाते हैं तो साल का बिजली का खर्च 17 से 18 हजार रुपये के बीच आएगा. जबकि पेट्रोल वाली कार में एक साल का पेट्रोल का खर्च 1.44 लाख से 1.50 लाख के बीच आएगा. इसके अलावा सालाना एक या दो बार होने वाली पेट्रोल-डीजल कार की सर्विस पर जो खर्च होता है वो अलग से जोड़ लीजिए. वहीं इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट करने पर कंपनी 5 साल की वारंटी देती है, बैटरी की भी इतनी ही वारंटी होती है यानि 5 साल तक बैटरी बदलने की कोई जरूरत नहीं है. कार में लगी इलेक्ट्रिक किट पर आपको कोई अतिरिक्त खर्च नहीं करना होगा. इस लिहाज से अगर आपने अपनी डीजल या पेट्रोल कार को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट करवाने में 4 से 5 लाख का खर्च किया है तो करीब 3 से साढे तीन साल में आपका पूरा पैसा वसूल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: iPhone 13: फोन के फीचर्स और कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, इस बार बहुत कुछ है खास

ABOUT THE AUTHOR

...view details