दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Yogini Ekadashi 2023 : जानिए पूजा के 3 खास मुहूर्त, योगिनी एकादशी व्रत के पारण का सही समय - योगिनी एकादशी पर पूजा के मुहूर्त

योगिनी एकादशी पर कई लोगों को इस बात की परेशानी रहती है कि किस मुहूर्त में करें पूजा और कब योगिनी एकादशी के व्रत का पारण करें. ऐसे में इस खबर में दोनों बातों की जानकारी दे रहे हैं....

yogini ekadashi 2023 Puja Muhurt and Paran Timing
शुभ मुहूर्त व पारण की तैयारी

By

Published : Jun 13, 2023, 11:10 AM IST

योगिनी एकादशी पर यूं तो भगवान विष्णु को पूजा जाता है, लेकिन अबकी बार हरिहर योग के कारण शिववास भी है. सुबह से लेकर पूरे दिन शिवभक्तों के लिए खास योग होगा. ऐसे में जो शिवभक्त व्रत के दिन रुद्राभिषेक कराना चाहते हैं, वे सुबह से रुद्राभिषेक कराकर विशेष लाभ पा सकते हैं.

योगिनी एकादशी पर पूजा के मुहूर्त
वैसे को योगिनी एकादशी आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनायी जाती है. यह 13 जून मंगलवार को सुबह 09.28 को शुरू होकर 14 जून बुधवार को सुबह 8.48 बजे खत्म हो रही है. लेकिन उदया तिथि के अनुसार योगिनी एकादशी का व्रत 14 जून 2023 को रखकर सारे पूजा पाठ उसी दिन किए जाएंगे. इस दिन पूरे दिन किसी समय रुद्राभिषेक कराया जा सकता है.

शुभ मुहूर्त व पारण का समय

योगिनी एकादशी पर सुबह में पूजा के 3 मुहूर्त बताए जा रहे हैं. पहले मुहूर्त के बारे में जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि यह सुबह सेबेरे 05:23 बजे से शुरू होकर सुबह 07:07 बजे तक चलेगा. वहीं दूसरा मुहूर्त सुबह 07:07 बजे से शुरू होकर सुबह 08:52 बजे तक चलेगा. वहीं तीसरा मुहूर्त सुबह 10:37 बजे से आरंभ होकर दोपहर 12:21 बजे तक है. जिसमें आप अपनी सुविधा व तैयारी के हिसाब से पूजा कर सकते हैं.

पारण का समय

वहीं योगिनी एकादशी के पारण के बारे में कहा गया है कि इस व्रत का पारण 15 जून को सुबह 05:23 बजे से सुबह 08:10 बजे के बीच किया जा सकता है. क्योंकि उस दिन द्वादशी की तिथि सुबह 08:32 बजे तक ही मान्य बतायी जा रही है.

इसे भी पढ़ें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details