हमारे देश में योगिनी एकादशी व्रत बुधवार को किया जाएगा, हालांकि एकादशी आज के दिन ही शुरू हो गयी है. हर साल आषाढ़ कृष्ण की एकादशी तिथि को रखा जाने वाला यह व्रत भगवान श्रीहरि अर्थात भगवान विष्णु के लिए रखा जाता है, लेकिन अबकी बार योगिनी एकादशी पर हरिहर की पूजा का सुंदर संयोग बनने जा रहा है.
आपको बता दें कि 'श्रीहरि' अर्थात भगवान विष्णु और 'हर' अर्थात् भगवान शिव के भक्तों के लिए यह दिन काफी खास है. इसलिए इस दिन हरिहर की पूजा का खास महत्व है. इन दोनों भगवानों के स्वरूप को हरिहर कहा जाता है.
कब करें योगिनी एकादशी व्रत
योगिनी एकादशी को लेकर एक कंफ्यूजन है, क्योंकि योगिनी एकादशी की तिथि मंगरवार 13 जून की सुबह में शुरू होकर अगले दिन 14 जून दिन बुधवार को सुबह 08:48 बजे तक है. ऐसी स्थिति में इस व्रत को रखने वाले लोगों में दुविधा है कि हरिहर की पूजा के लिए योगिनी एकादशी का व्रत 13 जून को रखा जाय या 14 जून को. लेकिन हमारी धार्मिक मान्यताओं में ऐसा कहा जाता है कि किसी भी तिथि का मान उदयातिथि को ध्यान में रखकर किया जाता है. चूंकि एकादशी का उदयातिथि का मान 14 जून दिन बुधवार को होगा, इसीलिए योगिनी एकादशी 14 जून दिन बुधवार को ही मनायी जाएगी.