दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम योगी ने किन्नर सोनम को दिया राज्य मंत्री का दर्जा, अखिलेश को मिला 'श्राप' - यूपी चुनाव

राज्य किन्नर कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष बनते ही सोनम किन्नर ने प्रदेश के किन्नरों से आमआदमी को परेशान न करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने जनता से भी किन्नरों से बदतमीजी न करने की अपील की है. उन्होंने सपा को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बताया.

sonam
sonam

By

Published : Nov 17, 2021, 9:50 PM IST

लखनऊ : तीन महीने पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं सोनम किन्नर को राज्य किन्नर कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया है. उनको राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है. इस पर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने अखिलेश यादव को श्राप तक दे डाला. सोनम ने कहा, अखिलेश को उनका श्राप है और वो अपने जीवन में कभी भी सत्ता में नहीं आएंगे.

अखिलेश यादव को दिया ये श्राप

साथ ही उन्होंने किन्नरों से अपील की है कि आम आदमी को न परेशान करें. जनता से भी उन्होंने अपील की कि किन्नरों के साथ किसी भी तरह की बदतमीजी न करें.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि किन्नर हो या जनता, अगर कोई भी बेवजह परेशान करेगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सपा पर भी हमला बोला. कहा कि सपा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जो कि केवल एक परिवार के इशारे पर चलती है. उन्होंने कहा कि वह 3 साल तक सपा में रहीं मगर किन्नर कल्याण के लिए एक भी निर्णय सपा की सरकार ने नहीं लिया.

किन्नर सोनम से खास बातचीत.

भाजपा ने उन्हें 3 माह के भीतर ही न केवल सम्मानजनक जगह दी, बल्कि संगठन में काम करने का मौका भी दिया. उन्होंने इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया. उन्होंने कहा कि आज हमारा किन्नर कल्याण बोर्ड एलजीबीटी समूह के लिए काम कर रहा है.

यह भी कहा कि हम कोशिश करेंगे कि किसी भी घर में अगर किन्नर लक्षणों के साथ कोई बच्चा पैदा होता है तो उसे घर से न निकाला जाए. उसके स्वास्थ्य और शिक्षा का पूरा खर्च हमारा बोर्ड उठाएगा. हम उसकी पूरी मदद करेंगे. कहा कि किन्नर समाज को बराबरी का दर्जा दिलाया जाए ताकि वह भी समाज के सामान्य नागरिक की तरह जीवन व्यतीत कर सकें.

आम आदमी से किन्नरों द्वारा जबरिया वसूली के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी परेशानियों को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. शिकायत की पुष्टि होने पर जबरदस्ती करने वाले किन्ररों पर कार्रवाई की जाएगी. यह भी कोशिश करेंगे कि किन्नर समाज के साथ कोई अन्याय न हो. किन्नरों से बदतमीजी करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्ररवाई की जाएगी.

किन्नर सोनम ने कहा कि वह संगठन के लिए काम कर रहीं हैं. मौका पड़ने पर पार्टी की इजाजत पर चुनाव भी लड़ेंगी. हर मोर्चे पर वह तैनात रहेंगीं. पार्टी ने उन्हें पर्याप्त सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि तीन महीने में किन्नर समाज के एक व्यक्ति को इतना सम्मान दिया गया है. उन्होंने दावा किया कि इस बार यूपी के 5,00,000 किन्नर वोटर एकतरफा भारतीय जनता पार्टी को ही मिलेंगे.

पढ़ेंःUP Assembly Election : यूपी के सीएम की उमा भारती ने की तारीफ, बोले - मेरा एडवांस वर्जन हैं योगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details