दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनावी मेहरबानी : योगी सरकार ने किसानों पर लगा पराली जलाने का मुकदमा वापस लिया

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के ऊपर पराली जलाने को लेकर लगे 868 मुकदमों को वापस लेने का आदेश जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार सीएम योगी 18 सितंबर को किसानों से बातचीत भी करेंगे.

पराली जलाने को लेकर किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस
पराली जलाने को लेकर किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस

By

Published : Sep 16, 2021, 5:24 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले सूबे की योगी सरकार ने किसानों के ऊपर लगे पराली जलाने के मुकदमों को वापस लेने का आदेश जारी कर दिया है. सीएम योगी ने एलान किया है कि किसानों पर पराली जलाने से जुड़े मुकदमों को वापस लिया जाएगा. सीएम योगी 18 सितंबर को किसानों से सीधा संवाद भी करेंगे.

योगी सरकार के इस फैसले से सैकड़ों किसानों को राहत मिली है. आदेश में कहा गया कि पराली जलाने के मामले में किसानों के ऊपर से 868 केस वापस ले लिए गए हैं. वहीं पराली को लेकर दर्ज किए केस वापस लेने के बाद योगी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने ने कहा कि जब यूपी सरकार पराली जलाने के लिए किसानों के साथ अपराधियों की तरह व्यवहार कर रही थी, उस वक्त कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि किसान का धान- कानूनी व पराली-गैरकानूनी कैसे?" प्रियंका ने कहा कि चुनाव आते ही मुकदमे वापस लेने का नाटक करने वाली सरकार को बताना चाहिए कि किसानों का अपमान किसके आदेश पर हुआ था.

सरकार ने अगले साल होने वाले यूपी चुनावों के मद्देनज़र किसानों को खुश करने की कोशिश की है. बुधवार को यूपी के अपर मुख्‍य सचिव अवनीश कुमार अवस्‍थी ने इस संबंध में पुलिस आयुक्‍त सभी डीएम और एसएसपी को आदेश जारी किया. इस आदेश में कहा गया है कि यूपी सरकार किसानों उत्‍थान के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार यह सुनिश्चित करती है. किसान बिना किसी डर के प्रदेश की अर्थव्यवस्था में लगातार अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-सेंट्रल विस्टा पर सवाल उठाने वाले रक्षा कार्यालयों पर क्यों चुप : पीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details