लखनऊ : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि में दो दिन का विस्तार किया गया है. अब छह मई यानी गुरुवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इससे पहले शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक साप्ताहिक बंदी लागू की गई थी.
बता दें कि दो मई को मतगणना के साथ ही प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं. वहीं यूपी सरकार ने गांव में अभियान चलाकर कोरोना की जांच कराने का निर्णय लिया है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,983 मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30 हजार 983 नए मामले सामने आए हैं और 290 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में 3,342 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 25 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है.
लखनऊ में वर्तमान में कुल 39,039 सक्रिय केस हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 135, प्रयागराज में 974, वाराणसी में 1610, मेरठ में 1033, गौतम बुद्ध नगर में 1571 और गाजियाबाद में 1085 संक्रमित मरीज मिले हैं.