अयोध्या की विकास योजनाओं पर संवाददाता अनूप कुमार की खास रिपोर्ट अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर उनके भव्य मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. मंदिर के साथ ही श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में मंदिर के आसपास या यूं कहें कि पूरे शहर को एक नया रूप देने का काम चल रहा है. इसी के तहत राम भक्तों को आसानी के साथ राम जन्मभूमि तक पहुंचाने के लिए भक्ति पथ, राम जन्मभूमि पथ और राम पथ का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है.
सीएम योगी ने स्वीकृत की अयोध्या की खास सड़क योजनाःइनमें से कुछ मार्गों का निर्माण कार्य 90 फीसदी तक पूरा हो गया है. वहीं, अब अयोध्या के प्रमुख पर्यटन स्थल राम की पैड़ी, दीपोत्सव स्थल और सरयू आरती घाट से पैदल भ्रमण पथ के जरिए राम मंदिर को जोड़ने के लिए एक नई सड़क बनाने की योजना उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वीकृत की है. इसके लिए लगभग 23 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है.
सरयू नदी के घाटों का दर्शन करते हुए राम जन्मभूमि पहुंचेंगे श्रद्धालुः यह विशेष भ्रमण पथ राम की पैड़ी से शुरू होकर सरयू तट के किनारे से होते हुए अयोध्या के प्रमुख राजघाट क्षेत्र स्थित बुद्ध पार्क तक आएगा. इसके बाद राजघाट पार्क से यह विशेष पथ राम जन्मभूमि की तरफ जाएगा. अयोध्या आने वाले आम श्रद्धालुओं को इस पथ के जरिए पैदल भ्रमण करते हुए न सिर्फ सरयू नदी के मनोरम घाटों के दृश्य का आनंद मिलेगा, बल्कि तमाम मंदिरों के भी दर्शन होंगे.
भ्रमण पथ पर क्या-क्या देखने को मिलेगाःइस पथ में हेरिटेज टाइल्स, स्टोन क्लैडिंग के साथ मार्ग की दीवारो पर भगवान राम के जीवन चरित्र के प्रसंगों को पेंटिंग के माध्यम से दिखाया जाएगा. क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि इस योजना को लेकर सरकार द्वारा 5 करोड़ की धनराशि मुक्त कर दी गई है. बाकी तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा मैपिंग कर रास्ते की चौड़ाई और अन्य विषयों पर अध्ययन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः काशी के विद्वान करवाएंगे अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा, पांच दिन तक चलेगा आयोजन