लखनऊ/अयोध्या: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और रामनवमी पर अखंड रामायण का पाठ कराएगी. यूपी के देवी मंदिरों, शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती पाठ देवी गायक, देवी जागरण, झांकियां, अखंड रामायण का पाठ का आयोजन किया जाएगा. यही नहीं योगी सरकार सांस्कृतिक आयोजनों के लिए हर जिले को एक-एक लाख रुपए भी देगी. यूपी के सभी डीएम को देवी मंदिर और शक्ति पीठों में कलाकार चयन और समितियां बनाने के निर्देश दिए गए है. जिसको लेकर अयोध्या के संत समाज के लोगों ने प्रतिक्रिया दी है.
कलाकारों के लिए दी जाएगी धनराशिःनवरात्रि पर आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि 22 मार्च से 30 मार्च तक संस्कृति विभाग सभी जनपदों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों के मानदेय भुगतान के लिए एक लाख रुपये की धनराशि हर जनपद को उपलब्ध कराई जाएगी. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से संबंधित अन्य व्यवस्थाए जिला पर्यटन व सांस्कृतिक परिषद अपने स्तर से करेंगे.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की सराहनाःउत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस कदम की सराहना की है. कहा है कि मंदिरों में रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ होना ही चाहिए. भगवान राम की जन्मभूमि है तो इस तरह के कार्यक्रमों से किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. मंदिरों में नवरात्र के मौके पर दुर्गा सप्तशती पाठ होगा यह बहुत अच्छी पहल है.
महिलाओं और बालिकाओं की सहभागिता कराई जाएगी सुनिश्चितःसांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन व अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन मुकेश मेश्राम की ओर से सभी जिलाधिकारियों और मण्डलायुक्तों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं. चैत्र नवरात्रि में सरकार विशेष अभियान चलाते हुए महिलाओं और बालिकाओं की इन कार्यक्रमों में विशेष रूप से सहभागिता सुनिश्चित कराएगी. देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में इस सम्पूर्ण अवधि में दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी गायन और देवी जागरण के कार्यक्रम कराए जाएंगे.
राम नवमी पर होगा अखंड रामायण पाठःप्रमुख सचिव की तरफ से जारी शासनादेश में यह भी कहा गया है कि 29 से 30 मार्च अष्टमी व श्रीराम नवमी के अवसर पर प्रमुख शक्तिपीठ मंदिरों में मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों एवं राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व आम जनमानस को जोड़ते हुए अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जाए. इस आयोजन के लिए प्रत्येक जनपद में जिला स्तरीय, तहसील स्तरीय व विकास खण्ड स्तरीय समितियों का गठन कराया जाए. सभी जिलाधिकारी अपने जनपद में कलाकारों का चयन अपनी अध्यक्षता में गठित समिति से कराएं, जिसका समन्वय संस्कृति विभाग एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग करेगा. कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए जनसहभागिता भी सुनिश्चित कराई जाए.