लखनऊ :योगी आदित्यनाथ सरकार आज मंत्रिमंडल विस्तार करने जा रही है. मंत्रिमंडल विस्तार शाम 5.30 बजे होने की उम्मीद है. इस दौरान छह से सात नए चेहरों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाने की संभावना है. योगी के कैबिनेट में जितिन प्रसाद, पलटू राम, संजय गौड़, संगीता बिंद, धर्मवीर प्रजापति, दिनेश खटीक शामिल किए जाने की संभावना है. आइए जानते हैं योगी सरकार के संभावित नए मंत्रियों की क्या पृष्ठभूमि है?
कांग्रेस के कद्दावर नेता रह चुके हैं जितिन प्रसाद
योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले जितिन प्रसाद हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. माना जा रहा है कि जितिन प्रसाद को ब्राह्मण वोटरों को अपने पक्ष में लाने के लिए भाजपा ने यह दांव चला है. बता दें कि 29 नवंबर 1973 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पैदा हुए जितिन प्रसाद राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता जितेंद्र प्रसाद शाहजहांपुर से लगातार सांसद रहे थे. वह संगठन में भी बड़े पदों पर रहे. जितिन प्रसाद ने अपना राजनीतिक करियर साल 2001 में कांग्रेस के युवा संगठन यूथ कांग्रेस के साथ शुरू किया. उन्हें यूथ कांग्रेस में महासचिव बनाया गया. साल 2004 में उन्होंने अपने जिला शाहजहांपुर से अपना पहला लोकसभा चुनाव जीता. इसके बाद 2009 के लोकसभा चुनाव में भारी मतो से जीत हासिल की थी. जितिन प्रसाद पारंपरिक तौर से कांग्रेस के ब्राह्मण चेहरे के तौर पर जाने जाते रहे हैं.
दूसरी बार विधानसभा पहुंचे हैं छत्रपाल सिंह गंगवार
योगी मंत्रिमंडल में छत्रपाल सिंह गंगवार को शामिल किए जाने की चर्चा है. छत्रपाल सिंह गंगवार बरेली के बरहेड़ी विधानसभा से विधायक हैं. दमखोदा निवासी छत्रपाल सिंह गंगवार इससे पहले 2007 में भी भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर बहेड़ी विधानसभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि छत्रपाल सिंह को योगी मंत्रि मंडल में शामिल करके आगामी विधानसभा में कुर्मी वोटरों को साधने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि छत्रपाल आरएसएस की पृष्ठभूमि से आते हैं. छत्रपाल सिंह अपने गृह क्षेत्र के धनी राम इंटर कॉलेज में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. यहीं पर वह प्रिंसिपल बनकर 2018 में सेवानिृत्त हो गए थे. छत्रपाल को 2002 में भाजपा ने सियासत में उतारा था, लेकिन वह हार गए थे. इसके बाद 2017 में पहली बार विधायक बने. वहीं, 2012 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, 2017 में एक बार फिर छत्रपाल ने बसपा प्रत्याशी नसीम अहमद को हराकर विधानसभा पहुंचे
बलरामपुर सदर से विधायक हैं पलटू राम
योगी कैबिनेट विस्तार में जगह पाने वाले पलटू राम वर्तमान में बलरामपुर सदर की सुरक्षित विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं. गोंडा जिले के परेड सरकार गांव निवासी पलटूराम को राजनीति विरासत में नहीं मिली है, बल्कि वह खुद इस मुकाम को हासिल किया है. पलटू राम अवध विश्वविद्यालय से एमए तक की शिक्षा ग्रहण की. बता दें कि पलटू राम 2007 विधानसभा चुनाव में बसपा की टिकटपर मनकापुर सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. इसके बाद 2015 में पलटू राम ने गिर्द गोंडा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता. 2017 विधानसभा चुनाव में पलटूराम को भाजपा ने बलरामपुर सदर सुरक्षित सीट से अपना उम्मीदवार बनाया. पलटू राम इस चुनाव में भारी मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. पलटूराम राजनीति के अलावा खेती भी करते हैं.
माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष हैं धर्मवीर प्रजापति
योगी कैबिनेट विस्तार में जगह पाने वाले धर्मवीर प्रजापति वर्तमान में आगरा के एमलएसी हैं. हाथरस जिले के बहरदोई गांव रहने वाले धर्मवीर विधान परिषद के सदस्य के साथ ही माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. धर्मवीर इससे पहले भी भाजपा में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं. माना जा रहा है कि कुम्हार समाज के चेहरे के रूप में धर्मवीर प्रजापति को कैबिनेट में जगह दी जा रही है. जिससे आने वाले विधानसभा में इसका लाभ भाजपा को मिल सके. बता दें कि धर्मवीर प्रजापति ने आरएसएस के स्वंयसेवक रह चुके हैं. उन्होंने भाजपा से अपनी राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी. धर्मवीर को 2002 में भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महामंत्री बनाए गए थे. 2019 में धर्मवीर को माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया.