दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी में फिर योगी राज, दो डिप्टी सीएम बने, नये चेहरों को मिली जगह तो कुछ मंत्रियों की हुई छुट्टी - Yogi Adityanath oath taking ceremony

उत्तर प्रदेश में दूसरी बार योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद (Yogi Adityanath takes oath as CM) की शपथ ली है. इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium Swearing in Ceremony) में पीएम मोदी सहित कई मुख्यमंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों, देश के तमाम दिग्गज नेताओं व बड़ी हस्तियों के बीच योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश की कमान संभाली.

yogi
योगी

By

Published : Mar 25, 2022, 3:16 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 7:01 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel) ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई, जबकि केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसके अलावा 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्य मंत्री बनाए गए हैं. इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium Swearing in Ceremony) में पीएम मोदी सहित कई मुख्यमंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों, देश के तमाम दिग्गज नेताओं व बड़ी हस्तियों के बीच योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश की कमान संभाली.

कैबिनेट मंत्री बने:कैबिनेट मंत्री के तौर पर कैबिनेट मंत्री के तौर पर सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्या, अनिल राजभर, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल नंदी, भूपेंद्र चौधरी, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद ने शपथ ली है.

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार:राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के मंत्री के तौर पर नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रविंद्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर सिंह प्रजापति, असीम अरूण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु ने शपथ ली.

नई कैबिनेट में चमके नये चेहरे

राज्यमंत्री बने:राज्य मंत्री के तौर पर मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गौड़, बलेदव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवन्त सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेन्द्र तोमर, अनूप प्रधान वाल्मीकि, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी ने शपथ ली.

नई कैबिनेट में चमके नये चेहरे

इन मंत्रियों को नहीं मिली जगह:यूपी की नई कैबिनेट में इस बार दिनेश शर्मा, सतीश महाना, रमापति शास्त्री, जय प्रताप सिंह, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा,आशुतोष टंडन, महेंद्र सिंह, रामनरेश अग्निहोत्री को कैबिनेट में जगह नहीं दी गई है. इसके अलावा पिछली बार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे उपेंद्र तिवारी, स्वाति सिंह, नीलकंठ तिवारी, सतीश चंद्र द्विवेदी, अशोक कटारिया, श्रीराम चौहान को भी जगह नहीं दी गई है.

ये भी बने साक्षी:योगी के शपथ ग्रहण समारोह में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्‌टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई और असम के सीएम हिमंता विस्वा सरमा शामिल रहे. वहीं अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे. बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, नागालैंड के उपमुख्यमंत्री वाई पैटन, अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चोनामीन और त्रिपुरा के उपमुख्यमंत्री विष्णु देव वर्मा भी रहे.

संत और सितारों की महफिल:योगी आदित्यनाथ के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी के आला नेताओं के साथ ही कई मठों व मंदिरों के महंत और पुजारी भी शामिल हुए. इसमें योग गुरू बाबा रामदेव के अलावा अयोध्या, मथुरा, काशी और गोरखपुर समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के मठों और मंदिरों के महंत और पुजारी शामिल रहे. वहीं, सिने जगत की कई बड़ी हस्तियां भी समारोह में शामिल हुई. जिसमें मुख्य तौर पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, कंगना रनौत, अक्षय कुमार, राजू श्रीवास्तव समेत कई अन्य नाम शामिल रहे. वहीं, फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' की टीम के सदस्य भी कार्यक्रम में शिरकत किए.

यह भी पढ़ें-योगी आदित्यनाथ के दोबारा CM बनने को लेकर पैतृक गांव में जश्न, सफलता से गौरवान्वित हो रहे गुरुजन

देश के बड़े उद्योगपति हुए शामिल:योगी आदित्यनाथ के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में देश के कई बड़े उद्योगपति भी शामिल हुए. जिसमें मुख्य रूप से टाटा ग्रुप से एन चन्द्रशेकरन, अम्बानी ग्रुप से मुकेश अम्बानी, आदित्य बिड़ला ग्रुप से कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी ग्रुप से गौतम अडानी, महिन्द्रा ग्रुप से आनंद महिंद्रा, हीरानंदानी ग्रुप से दर्शन हीरा नादानी, लुलु ग्रुप से यूसुफ अली, टोरेंट ग्रुप के सुधीर मेहता, गोयंका ग्रुप के संजीव गोयंका, लोढ़ा ग्रुप के अभिनंदन लोढ़ा शामिल हुए.

Last Updated : Mar 26, 2022, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details