माणापास पहुंचे योगी आदित्यनाथ चमोली (उत्तराखंड): उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ केदारनाथ दौरा रद्द होने के बाद बदरीनाथ पहुंचे. बदरीनाथ पहुंचने पर योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत हुआ. बदरीनाथ पहुंचने के बाद योगी आदित्यनाथ सबसे पहले भारत-चीन सीमा पर स्थिति माणा बॉर्डर के घस्तोली गांव पहुंचे. बॉर्डर पहुंचने पर योगी आदित्यनाथ ने माणा पास में तैनात जवानों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जवानों की हौसला अफजाई की. साथ ही योगी आदित्यनाथ ने राज्य अतिथि गृह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद योगी आदित्यनाथ ने बदरी विशाल के दर्शन किये. इस दौरान उन्होंने मंदिर मे पूजा-अर्चना भी की
भारतीय सैनिक भी योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर काफी उत्साहित नजर आए. योगी ने सभी सैनिकों से मुलाकात की और उनका परिचय पूछा. वहीं, जवानों के संग यूपी के मुख्यमंत्री भी देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए और योगी ने सैनिकों संग 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.
इसके बादउत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य अतिथि गृह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद योगी आदित्यनाथ ने बदरी विशाल के दर्शन किये. इस दौरान उन्होंने मंदिर मे पूजा-अर्चना भी की
पढे़ं-योगी आदित्यनाथ का केदारनाथ दौरा रद्द, खराब मौसम ने डाला खलल, बदरीनाथ पहुंचे
बताया जा रहा है कि आज योगी आदित्यनाथ बदरीनाथ धाम में सीमा सड़क संगठन के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. सीएम योगी रविवार सुबह बदरीनाथ धाम के दर्शन करेंगे. इसके बाद अगर मौसम सही रहा तो वो केदारनाथ के लिए रवाना होंगे. बता दें, योगी आदित्यनाथ ने नरेंद्रनगर में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक में हिस्सा लिया. इसके बाद योगी आदित्यनाथ का केदारनाथ दौरा प्रस्तावित था, जिसके लिए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन और मंदिर समिति ने भव्य तैयारियां की थी, मगर खराब मौसम के कारण योगी आदित्यनाथ को केदारनाथ दौरा रद्द करना पड़ा. मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक में हिस्सा लेने के बाद योगी आदित्यनाथ सीधे बदरीनाथ धाम पहुंचे. योगी आदित्यनाथ आज बदरीनाथ धाम में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
पढे़ं-Central Zonal Council Meet के लिए उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम धामी और योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत