दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सियासी हिरण्यकश्यप के वध को अवरित होते हैं भगवान नरसिंह : योगी - Yogi Adityanath Leads Narsingh Holikotsav Shobha Yatra

होली के अवसर पर पिछले 78 वर्षों से गोरखपुर के घंटाघर चौक से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले निकलने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा को सूबे के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में अपना नेतृत्व देते हुए आगे बढ़ाया. इस दौरान योगी ने नरसिंह भगवान की आरती उतारी. साथ ही उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया.

yogi-adityanath
योगी आदित्यनाथ

By

Published : Mar 19, 2022, 4:57 PM IST

गोरखपुर : होली के अवसर पर पिछले 78 वर्षों से गोरखपुर के घंटाघर चौक से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले निकलने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा को सूबे के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में अपना नेतृत्व देते हुए आगे बढ़ाया. इस दौरान योगी ने नरसिंह भगवान की आरती उतारी. साथ ही उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने होली को आपसी भाईचारे वाला पर्व बताते हुए कहा कि इसे उत्साह और उल्लास के साथ मनाना चाहिए.

भगवान नरसिंह की शोभायात्रा

इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि राजनीति में भी मौजूद होलिका और हिरण्यकश्यप के दहन को भगवान नरसिंह समय-समय पर अवतरित होते हैं. लेकिन जब राजनीति और शासन सत्ता में बैठे हुए लोग सच्चे मन से कार्य करेंगे तो समाज के अंदर विकास व सुरक्षा का वातावरण अपने आप बनता जाएगा.

भगवान नरसिंह की शोभायात्रा

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से गोरखपुरवासियों का इस शोभायात्रा को लेकर बड़ा ही उत्साह रहता है. पिछले दो वर्षों में कोरोना महामारी के कारण लोग इसमें शामिल नहीं हो पाए थे. लेकिन इस वर्ष उत्साह में लोग 10 मार्च से ही शामिल हो चुके हैं. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने, सुशासन को लाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गोरखपुर की जनता ने जिस तरह से भरोसा जताया है, उसके लिए भी वो गोरखपुर समेत प्रदेश की जनता का आभार जताते हैं.

इसे भी पढ़ें - शपथग्रहण से पहले योगी ने लिया भगवान नरसिंह का आशीर्वाद, शोभायात्रा में हुए शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details