दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CM योगी आदित्यनाथ ने पतंजलि के वेदालाइफ-निरामयम् का किया उद्घाटन, हेल्थ टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा - पतंजलि योगपीठ हरिद्वार

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विषम परिस्थितियों के बाद भी पहाड़ की चोटी पर पानी पहुंचाकर इस तरह की जैविक खेती और अत्याधुनिक केंद्र 'वेदालाइफ-निरामयम्' (Vedalife Niramayam) को संचालन करने का जो भगीरथ प्रयास पतंजलि योगपीठ द्वारा किया जा रहा है. वह उससे काफी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं.

पतंजलि के वेदालाइफ-निरामयम्
पतंजलि के वेदालाइफ-निरामयम्

By

Published : May 4, 2022, 8:03 PM IST

Updated : May 4, 2022, 10:39 PM IST

पौड़ी: यमकेश्वर में पतंजलि वेलनेस की योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा की इंटीग्रेटेड थेरेपी के अत्याधुनिक केंद्र 'वेदालाइफ-निरामयम्' (Vedalife Niramayam) का आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पतंजलि योगपीठ (Patanjali yogpeeth haridwar) के संस्थापक योग गुरू बाबा रामदेव (Yog guru baba ramdev) को बधाई देते हुए कहा कि यह केंद्र हेल्थ टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ ही व्यापक पैमाने पर रोजगार सृजन का कारक भी बनेगा.

आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा की इंटीग्रेटेड थेरेपी के अत्याधुनिक केंद्र 'वेदालाइफ-निरामयम्' (Vedalife Niramayam) के उद्घाटन से पहले योग गुरू बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक माला भी भेंट की.

पढ़ें-भतीजे के मुंडन संस्कार में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ, समारोह में लगे चार चांद

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditiyanath) ने कहा कि उत्तराखंड में पलायन एक बहुत बड़ी समस्या है. ऐसे में इस तरह के गतिविधियों से पहाड़ों में मेडिसनल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही इसके स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व जैविक खेती की बात कर रहा है. लिहाजा, पहाड़ो में जैविक खेती को प्रोत्साहन दिया जाए तो पहाड़ों में इसकी इंडस्ट्री को डेवलप किया जा सकता है. इस दिशा में अन्य इसी तरह के संस्थान कार्य कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रिटिशकाल में टीबी की बीमारी से ग्रसित लोगों को पहाड़ों में जाने के लिए कहा जाता था. ताकि वह यहां के शुद्ध वातारण में रिकवर हो सके. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को फेफड़ों से संबंधित कोई समस्या भी है तो वह इस प्रकृति की गोद में आकर स्वस्थ हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए वह योग गुरू रामदेव का कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं.

पढ़ें-योगी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती है बहन शशि, बोलीं- मोदीजी सौंपेंगे जिम्मेदारी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विषम परिस्थितियों के बाद भी पहाड़ की चोटी पर पानी पहुंचाकर इस तरह की जैविक खेती और अत्याधुनिक केंद्र 'वेदालाइफ-निरामयम्' को संचालन करने का जो भगीरथ प्रयास पतंजलि योगपीठ द्वारा किया जा रहा है. वह उससे काफी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहाड़ के विकास में और हेल्थ टूरिज्म के क्षेत्र में संस्था का यह प्रयास निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित होगा.

Last Updated : May 4, 2022, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details