सुकमा/ राजनांदगांव: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. योगी आदित्यनाथ ने बस्तर के सुकमा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि" अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण देश में 'राम राज्य' की शुरुआत होगी, जहां जाति और धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा". यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का चुनाव प्रचार राजनांदगांव में भी जारी रहा. यहां योगी ने रमन सिंह के पक्ष में रोड शो किया. इस रोड शो में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी
पीएम मोदी ने रामराज्य की नींव रखी: योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में अपने साढ़े नौ साल के शासन के दौरान योजनाओं के माध्यम से 'राम राज्य' की नींव रखी थी, यह शब्द आमतौर पर प्राचीन काल से परोपकारी शासन के उच्चतम स्तर को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. गरीबों के लिए आवास, शौचालय, नल का जल और स्वास्थ्य बीमा से संबंधित सारे काम किए गए हैं.
कांग्रेस शासनकाल में लव जिहाद और धर्मांतरण बढ़ने का लगाया आरोप: कोंटा में योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि" भूपेश बघेल के नेतृत्व में सत्तारूढ़ कांग्रेस के शासनकाल में "लव जिहाद" और धर्मांतरण बढ़ा है.यहां की सरकार लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी गतिविधियों पर चुप है. वह हर तरह से ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है. यह सरकार नहीं समस्या है. कांग्रेस अपने आप में एक समस्या बन गई है. जितनी जल्दी हो सके इस समस्या से छुटकारा पाएं और छत्तीसगढ़ के सपनों को साकार करने में हमारा साथ दें"