दिल्ली

delhi

Yogi Adityanath सुकमा में कांग्रेस पर गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर निर्माण से रामराज्य की शुरुआत का किया दावा, राजनांदगांव में योगी ने किया रोड शो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2023, 4:12 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 5:13 PM IST

Yogi Adityanath in Sukma and Rajnandgaon छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुकमा में जनसभा की है. उन्होंने यहां राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से भारत में रामराज्य की शुरुआत होगी. इसके बाद राजनांदगांव मे योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सीएम और बीजेपी प्रत्याशी रमन सिंह के पक्ष में रोड शो किया है.

Yogi Adityanath in Sukma and Rajnandgaon
सुकमा में कांग्रेस पर गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

सुकमा में कांग्रेस पर गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

सुकमा/ राजनांदगांव: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. योगी आदित्यनाथ ने बस्तर के सुकमा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि" अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण देश में 'राम राज्य' की शुरुआत होगी, जहां जाति और धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा". यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का चुनाव प्रचार राजनांदगांव में भी जारी रहा. यहां योगी ने रमन सिंह के पक्ष में रोड शो किया. इस रोड शो में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी

पीएम मोदी ने रामराज्य की नींव रखी: योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में अपने साढ़े नौ साल के शासन के दौरान योजनाओं के माध्यम से 'राम राज्य' की नींव रखी थी, यह शब्द आमतौर पर प्राचीन काल से परोपकारी शासन के उच्चतम स्तर को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. गरीबों के लिए आवास, शौचालय, नल का जल और स्वास्थ्य बीमा से संबंधित सारे काम किए गए हैं.

कांग्रेस शासनकाल में लव जिहाद और धर्मांतरण बढ़ने का लगाया आरोप: कोंटा में योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि" भूपेश बघेल के नेतृत्व में सत्तारूढ़ कांग्रेस के शासनकाल में "लव जिहाद" और धर्मांतरण बढ़ा है.यहां की सरकार लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी गतिविधियों पर चुप है. वह हर तरह से ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है. यह सरकार नहीं समस्या है. कांग्रेस अपने आप में एक समस्या बन गई है. जितनी जल्दी हो सके इस समस्या से छुटकारा पाएं और छत्तीसगढ़ के सपनों को साकार करने में हमारा साथ दें"

"अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जनवरी में पूरा हो जाएगा. इससे यूपी से ज्यादा छत्तीसगढ़ के लोगों को खुश होना चाहिए क्योंकि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरा हो रहा है।" यह देश में राम राज्य की घोषणा की शुरुआत होगी. राम राज्य का अर्थ है एक ऐसा शासन जहां जाति और धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा। योजनाओं का लाभ गरीबों, वंचितों और आदिवासियों सहित सभी तक पहुंचेगा। सभी को सुरक्षा, सुविधाएं और संसाधनों पर अधिकार मिले। यही राम राज्य है"- योगी आदित्यनाथ, सीएम, उत्तर प्रदेश

राजनांदगांव में योगी आदित्यनाथ का रोड शो: राजनांदगांव में यूपी के सीएम ने रोड शो किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो में जनसैलाब उमड़ा है. यह रोड शो गुरुद्वारा चौक से शुरू हुआ और गंज चौक तक यह रोड शो चलेगा. जगह जगह रोड शो का भव्य स्वागत किया गया है. रोड के दोनों ओर लोगों की भीड़ लग गई है.

भानुप्रतापपुर में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर निशाना, कांग्रेस पर रामभक्तों के दुश्मन होने का लगाया आरोप
राजनांदगांव और पंडरिया में योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सरकार को ललकारा, बघेल सरकार को बताया विकास विरोधी, गोबर घोटाले का लगाया आरोप
Manifesto of Chhattisgarh BJP पीएम मोदी जारी कर सकते हैं छग बीजेपी का घोषणा पत्र, बस्तर पर हो सकता है फोकस

छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को 20 सीटों पर मतदान है. उसके लिए आज शाम चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. उससे पहले बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के मिशन छत्तीसगढ़ के तहत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुकमा में चुनाव प्रचार किया है.

Last Updated : Nov 5, 2023, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details