लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पहली कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया है. मंत्री परिषद की बैठक के बाद सीएम ऐलान किया है कि 15 करोड़ गरीब लाभार्थियों को तीन महीने तक फ्री राशन दिया जाएगा (Free ration for three months to 5 crore poor beneficiaries). इस योजना की अवधि तीन माह के लिए आगे बढ़ाई गई है. यानी अंत्योदय कार्ड धारकों को अप्रैल, मई और जून माह तक फ्री राशन दिया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री अन्न योजना शुरू हुई थी. देश की 80 करोड़ जनता को इसका लाभ मिल रहा था. सीएम योगी ने कहा कि खाद्यान्न के साथ दाल और नमक, चीनी आदि का पैकेट भी दिया जा रहा था. अब अगले 3 महीनों तक प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को यह लाभ मिलता रहेगा.
बता दें कि कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, मंत्री सुरेश खन्ना और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे. राज्य में हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों के दौरान इस योजना ने एक निर्णायक भूमिका निभायी थी. योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया, जिसके बाद उनके नेतृत्व वाली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक शनिवार सुबह यहां हुई.