पौड़ी:जिले के पंचूर गांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे छोटे भाई के बेटे का मुंडन संस्कार हो रहा है. योगी इस समारोह में मौजूद हैं. भाई महेंद्र के घर पर करीब 150 मेहमान इस मुंडन संस्कार समारोह में मौजूद हैं. आसपास के गांवों के खास मेहमान भी वहां हैं. योगी की उपस्थिति से ये मुंडन संस्कार खास बन गया है. इस मौके पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे.
इससे पहले आज सुबह उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव पौड़ी जिले के पंचूर के दो दिवसीय दौरे के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह की सैर पर निकले. योगी आदित्यनाथ को देखकर गांव की महिलाओं और बच्चों में उत्साह था. योगी ने बच्चों के साथ सेल्फी खिंचवाई. दरअसल बच्चों और महिलाओं ने जब योगी के साथ सेल्फी खिंचवाने की इच्छा जताई तो यूपी सीएम ने उनकी ये इच्छा भी पूरी की. इस दौरान लोगों ने उनके पैर भी छुए.
भतीजे के मुंडन संस्कार में योगी सैर के बाद योगी गांव के एक घर में पहुंचे. घर में योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत हुआ. योगी यहां बच्चों से उनके नाम पूछते नजर आए. गौर हो कि देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री दो दिनों तक 10x14 के कमरे में अपना समय बिता रहे हैं. जिस जगह पर उनका जन्म हुआ उसी कमरे में योगी आदित्यनाथ का आसन और बिस्तर लगाया गया है. योगी ने तमाम सुरक्षाकर्मियों को पारिवारिक कार्यक्रम में किसी के हस्तक्षेप से साफ मना कर दिया है.
ये भी पढ़िए: योगी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती है बहन शशि, बोलीं- मोदीजी सौंपेंगे जिम्मेदारी
आज सुबह तकरीबन 5:00 बजे जागने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ गांव वालों से न केवल मुलाकात कर रहे हैं बल्कि सुबह-सुबह गांव की पगडंडियों पर निकलकर मॉर्निंग वॉक करते हुए भी उन्हें देखा गया. इससे पहले कल रात योगी आदित्यनाथ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए और लगभग 300 मेहमानों ने उनसे मुलाकात की. ये मुलाकात का सिलसिला आज भी जारी है. खास बात ये है कि आसपास के गांव के उनके मित्र बंधु और उनके परिवार के लोग बेरोकटोक योगी आदित्यनाथ से मिल रहे हैं. न कोई सुरक्षा का तामझाम और न ही लाव लश्कर. वहीं, देशभर की मीडिया पौड़ी के छोटे से गांव के उस छोटे से मकान को कवर करने के लिए पहुंची हुई है.