लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर माफिया समेत अपशब्द कहने वाली सैय्यद उजमा परवीन के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. उजमा लखनऊ पश्चिमी विधानसभा सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) से चुनाव लड़ चुकी हैं.
साइबर क्राइम थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सुबोध कुमार पांडेय ने एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा है कि इस संबंध में आईजी कानून व्यवस्था ने पत्र भेजा था. जिसके अनुसार सैय्यद उजमा परवीन जिसका ट्विटर हैंडल @UzmaParveenLko है, उसके द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपशब्दों का इस्तमाल किया गया है. एफआईआर में बताया गया है कि सैय्यद उजमा परवीन ने सोशल मीडिया में अपने पोस्ट में सीएम योगी को माफिया, बलात्कारी और हिंसा भड़काने वाला बताया था, इतना ही नहीं उनके खिलाफ खुद हथियार उठाने को धमकी दी थी.