दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रोफेसर योगेश सिंह बने दिल्ली विश्वविद्यालय के नए कुलपति - दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह

राजधानी दिल्ली के विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिल गया है. शिक्षा मंत्रालय ने प्रोफेसर योगेश सिंह को दिल्ली विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है.

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपतियोगेश सिंह
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपतियोगेश सिंह

By

Published : Sep 22, 2021, 9:29 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए चली आ रही कुलपति की तलाश खत्म हो गई है. दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह को दिल्ली विश्वविद्यालय का नया कुलपति बनाया गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के नए कुलपति की नियुक्ति को लेकर शिक्षा मंत्रालय की ओर से सूचना जारी कर दी गई है.

प्रोफेसर योगेश सिंह का पिछला कार्यकाल

आपको बता दें कि इससे पहले योगेश सिंह नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली के निदेशक और महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा, गुजरात के कुलपति रहे हैं. वहीं गुजरात सरकार ने उन्हें महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ौदा के कुलपति के तौर पर दूसरा कार्यकाल भी दिया था.

प्रोफेसर योगेश सिंह की शिक्षा

प्रोफेसर योगेश सिंह ने एमटेक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और पीएचडी कंप्यूटर इंजीनियरिंग, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हरियाणा से किया है. इसके अलावा प्रोफेसर योगेश सिंह राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं. वहीं गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड और गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड गुजरात सरकार के उपक्रमों के स्वतंत्र निदेशक भी रहे चुके हैं.

बता दें कि वह गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के डीन और छात्र कल्याण के रूप में भी कार्य भी कर चुके हैं. इसके अलावा प्रोफेसर योगेश सिंह को कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान से भी नवाजा गया हुआ है.

इसे भी पढे़ं-नरेंद्र गिरि सुसाइड केस : शिष्य आनंद और आद्या को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details