नई दिल्लीः किसान नेता याेगेन्द्र यादव ने रविवार काे संयुक्त किसान मोर्चा की कोऑर्डिनेशन कमेटी से इस्तीफा दे दिया है (yogendra yadav resigns ). विज्ञप्ति जारी कर उन्हाेंने यह जानकारी दी. यादव ने कहा कि इस वक्त केंद्र सरकार के विरुद्ध विपक्षी दलाें काे एकजुट करना जरूरी है, इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा की को-ऑर्डिनेशन कमेटी (coordination committee of united kisan morcha ) से इस्तीफा दे रहे हैं. बता दें, इससे पहले 31 अगस्त काे हुई बैठक में योगेन्द्र यादव ने संयुक्त किसान मोर्चा की कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य की जिम्मेवारी नहीं निभा पाने की बात कही थी.
यादव ने आराेप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार किसान विरोधी है. इस सरकार का मुकाबला करने के लिए यह जरूरी है कि जमीन पर चल रहे सभी जन आंदोलनों और सरकार की नीतियों के खिलाफ खड़े विपक्षी राजनीतिक दलों को जोड़ा जाए. इसलिए किसान आंदोलन के साथ-साथ अन्य आंदोलनों से संपर्क कर रहे हैं. इसे प्राथमिकता देते हुए संभव नहीं हो पाएगा कि संयुक्त किसान मोर्चा की कोआर्डिनेशन कमेटी की जिम्मेदारी के साथ न्याय कर सकें. अपने इस पत्र को संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक के सामने रखकर इस जिम्मेवारी से मुक्त करने का आग्रह किया है.