नई दिल्ली : स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने बजट 2021 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ऐसे समय में जब तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान ऐतिहासिक आंदोलन कर रहे हैं, उम्मीद की जा रही थी कि सरकार किसानों के लिए बजट में विशेष ध्यान रखेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अफसोस है कि ध्यान देने के बजाय किसानों पर बजट आवंटन घटा दिया गया है.
योगेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि किसानों की आमदनी दुगनी होगी लेकिन सच ये है कि कृषि और अलाइड सेक्टर के लिए पिछले साल के बजट में आवंटन 1 लाख 54 हजार था उसे घटाकर 1 लाख 48 हजार करोड़ कर दिया गया है.