दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव बोले, किसानों को निराश करने वाला बजट - किसानों के लिए राशि न बढ़ाए जाने की आलोचना

स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने बजट में किसानों के लिए राशि न बढ़ाए जाने की आलोचना की है. योगेंद्र यादव ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री किसानों की आय दुगनी करने की बात करते हैं, दूसरी ओर किसानों के लिए बजट में कमी करना अफसोसजनक है.

स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव
स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव

By

Published : Feb 1, 2021, 5:45 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 6:21 PM IST

नई दिल्ली : स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने बजट 2021 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ऐसे समय में जब तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान ऐतिहासिक आंदोलन कर रहे हैं, उम्मीद की जा रही थी कि सरकार किसानों के लिए बजट में विशेष ध्यान रखेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अफसोस है कि ध्यान देने के बजाय किसानों पर बजट आवंटन घटा दिया गया है.

बजट पर योगेंद्र यादव की प्रतिक्रिया

योगेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि किसानों की आमदनी दुगनी होगी लेकिन सच ये है कि कृषि और अलाइड सेक्टर के लिए पिछले साल के बजट में आवंटन 1 लाख 54 हजार था उसे घटाकर 1 लाख 48 हजार करोड़ कर दिया गया है.

पढ़ें- बजट के दिल में गांव-किसान, आय बढ़ाने पर जोर : पीएम मोदी

योगेंद्र यादव ने कहा कि सरकारी बजट का कुल 5.1 प्रतिशत कृषि के लिए था जो घटाकर 4.6 प्रतिशत कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि 75000 करोड़ से घटाकर 65000 करोड़ कर दी गई है, इसे बढ़ाने की जरूरत थी. इसी तरह से अन्य योजनाओं में भी बजट बढ़ाने के बजाय घटाया गया है.

Last Updated : Feb 1, 2021, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details