चेन्नई :पुलिस ने चेन्नई से सटे पेरुंगलाथुर में गांजा बेचने वाले एक योग शिक्षक को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पेरुंगलथुर बस स्टेशन पर मादक पदार्थों की तस्करी की निगरानी के दौरान उन्होंने एक बड़े बैग के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा और उससे पूछताछ की. इस दौरान व्यक्ति के बैग से 10 किलो गांजा जब्त किया गया.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति केरल के तिरुवनंतपुरम का रहने वाला दिनेश (29) है और वह योग शिक्षक है. दिनेश ने योग में अपनी मास्टर डिग्री पूरी की है और चेन्नई के पलवक्कम में रहते हुए वेलाचेरी, नीलांगराई और दुरैपकम में जिम में योग सिखाता है.