हरिद्वार: यूपीए सरकार में कभी भ्रष्टाचार तो कभी काले धन को लेकर आवाज उठाने वाले योग गुरु स्वामी रामदेव लंबे समय से खामोश हैं. काफी वक्त से बाबा रामदेव किसी मुद्दे पर बड़ी मुखरता के साथ बहुत कम बयान दे रहे हैं, लेकिन अब योग गुरु ने इस बात को लेकर खुलासा किया है कि वह मौजूदा सरकार के समय में शांत क्यों बैठे हैं?
2024 के बाद बात करुंगा:हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ के 30 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि, आज से 10 साल पहले वो बेहद अक्खड़ और अल्हड़ थे और कुछ भी बयान दे देते थे, लेकिन अब वो समझदार हो गए हैं. योग गुरु स्वामी रामदेव से जब वैक्सीनेशन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर वो इस मुद्दे पर कुछ बोलेंगे तो बवाल हो जाएगा, लेकिन फिर भी सच्चाई को कोई रोक नहीं सकता. रामदेव ने कहा कि अगर वैक्सीनेशन और उससे जुड़ी तमाम प्रक्रियाओं का डॉक्यूमेंटेशन हो जाता है, तो यह मौजूदा समय का सबसे बड़ा स्कैम साबित होगा. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद देश में तेजी से युवाओं में हार्ट अटैक, चर्म रोग और अन्य बीमारियां फैल रही हैं. हालांकि, आगे बात न करते हुए उन्होंने कहा कि वो इस मुद्दे पर अब 2024 के बाद बात करेंगे.
बाबा रामदेव ने फिर बोला फार्मा कंपनी पर हमला: बाबा रामदेव ने एक बार फिर से फार्मा कंपनियों पर निशाना साधा है. स्वामी रामदेव ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि आज के समय में मेडिकल सिस्टम पूरी तरह से फार्मा कंपनियां चला रही हैं. जहां भी मेडिकल से जुड़ा पढ़ाया जा रहा है, उसका तमाम कंटेंट फार्मा कंपनियां बना रही हैं. ये भविष्य के लिए सही नहीं है. ये पैटर्न बदलना होगा. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई लंबी है और वो अकेले इस लड़ाई को लड़ नहीं सकते, इसलिए इसमें जनभागिता भी जरूरी है. अगर जांच सही से हो तो दूध का दूध और पानी का पानी भी हो जाएगा.
सोशल मीडिया पर बोले रामदेव: स्वामी रामदेव ने बड़े फिल्म व क्रिकेट सेलिब्रेटी के विज्ञापनों को लेकर भी कटाक्ष किया है. योग गुरु ने कहा कि आजकल बड़े-बड़े फिल्म स्टार भी गुटखा, पान-सुपारी के ऐड कर रहे हैं. यह बिल्कुल भी सही बात नहीं है. इतना ही नहीं, स्वामी रामदेव ने इंटरनेट पर अश्लीलता परोसे जाने को लेकर फेसबुक और एक्स (पहले ट्विटर) जैसे प्लेटफार्म के मालिकों पर भी सवाल खड़े किए. रामदेव ने कहा कि ऐसे कई परिजन हैं, जो उनके पास आते हैं और यह शिकायत करते हैं. सरकारों को उनके ऊपर एक्शन लेना चाहिए और एक कानून लाना चाहिए.
मिलावटखोरों के लिए हो मृत्यु दंड:वहीं, मिलावट खोरी पर बाबा रामदेव ने कहा कि चाहे वो खाने में मिलावट खोरी हो या फिर दवाइयों में, केंद्र सरकार को इस पर कड़ा प्रहार करते हुए एक्शन लेना चाहिए. स्वामी रामदेव ने कहा कि मिलावट खोरी करने वालों को मृत्यु दंड का प्रावधान हो, तब जाकर यह मिलावट रुक सकती है. अन्यथा धीरे-धीरे यह देश को खोखला कर रही है.
मैं किसी से नहीं डरता:स्वामी रामदेव से जब ये पूछा गया कि आखिरकार वो खुलकर आज कल किसी मुद्दे पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं, क्या उन्हें किसी का डर है? इस पर जवाब देते हुए बाबा कहते हैं कि, 'देखो स्वामी रामदेव किसी से डरता नहीं है और डर क्या होता है ये हम नहीं जानते हैं. हमने बड़ी लड़ाई लड़ी है और अब मैं खुद ये सोचता हूं की मेरे साथ बहुत से लोग जुड़े है और बहुत से लोग रोजगार कर रहे है. किसी तरह की कोई समस्या किसी को नहीं होनी चाहिए. 'मैं ऐसा काम नहीं करता कि जिससे मैं किसी से डरूं.'
ड्रग माफिया पर हमला: वहीं, स्वामी रामदेव ने एक बार फिर से ड्रग माफिया पर हमला बोलते हुए कहा कि आज हमारे पास 3000 से ज्यादा रिसर्च पेपर्स हैं, जिसमें हम यह साबित कर सकते हैं कि योग और आयुर्वेद से शरीर के अंदर जो सेल्स मर गए हैं उन्हें दोबारा से जीवित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम यह दावा करते हैं कि शरीर के सेल्स और सिस्टम को ठीक किया जा सकता है. आज हमारे पास ऐसे कई मरीज भी मौजूद हैं. लगभग 5 करोड़ ऐसे लोग हैं,जिनको हमने अब तक ठीक कर दिया है, जिनको गंभीर बीमारी थी और एलोपैथी के डॉक्टर उनको यह कह चुके थे कि अब यह कहीं ठीक नहीं हो सकते.