भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा में योग गुरु स्वामी रामदेव के सानिध्य में शनिवार से तीन दिवसीय विशाल ध्यान और योग शिविर का आगाज हुआ. योग शिविर के पहले दिन बाबा रामदेव ने देश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि देश में 90 प्रतिशत राजनेता योग कर रहे हैं यह राजनेता मानते हैं कि योग करने से राजयोग बनता है. राजस्थान की राजनीति पर भी बाबा ने कहा कि यहां के नेता भी वर्तमान में योग करने में लग गए हैं.
योग शिविर के पहले दिन बाबा रामदेव ने बच्चों में शिक्षा, संस्कार और सामाजिक सरोकार की जरूरत बताई. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, सचिन पायलट समेत कई नेता अब योग करने में जुट गए हैं. बाबा रामदेव ने योग के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि सभी को योग कभी नहीं छोड़ना चाहिए, चाहे आप सफर में भी हो. बाबा रामदेव ने वहां मौजूद योग करने वाले से सवाल-जवाब करते हुए कहा कि आप मेरे से और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा बिजी हो क्या? नरेंद्र मोदी जापान सहित अलग-अलग देशों की यात्रा कर भारत लौटे, उसके बाद पूरी जिम्मेदारी के साथ काम शुरू कर दिया. उन्होने वंदे भारत एक्सप्रेस के कार्यक्रम में भी शिरकत की. जब प्रधानमंत्री देश का दायित्व लेते हुए योग कर सकते हैं तो आप क्यों नहीं?