हरिद्वार(उत्तराखंड): यति संन्यासियों ने अपने गुरु यति नरसिंहानंद गिरी के लिए जेड प्लस सुरक्षा की मांग की है. इसके लिए यति संन्यासी हरिद्वार से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री के आवास तक पदयात्रा करेंगे. इसके साथ ही यति संन्यासी एक लाख हस्ताक्षर करवा कर एक जनहित याचिका प्रयागराज उच्च न्यायालय में भी डालेंगे. लाख हस्ताक्षर के लिए यति संन्यासियों ने अभियान भी शुरू कर दिया है.
शिव शक्ति धाम के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी का सुरक्षा को लेकर यति सन्यासियों में बहुत आक्रोश है. यति सन्यासियों ने अपने गुरु के सम्मान और सुरक्षा के लिये हर संघर्ष के लिये कमर कस ली है. उन्होंने इसके लिये एक लाख हस्ताक्षर करवा कर एक जनहित याचिका प्रयागराज उच्च न्यायालय में डालने का निर्णय लिया है.
पढ़ें-Hindu Bachao Morcha: हरिद्वार में खुलेगा हिंदू बचाओ मोर्चा कार्यालय, यति नसिंहानंद का ऐलान
इस हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हरिद्वार से की जाएगी. यति सन्यासियों का एक समूह यति रामस्वरूपानंद महाराज के नेतृत्व में हरिद्वार के प्रत्येक आश्रम में जायेगा. सभी संतों से जनहित याचिका पर हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया जाएगा. अभियान की जानकारी देते हुए यति रामस्वरूपानंद महाराज ने कहा उनके गुरु महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने अपना पूरा जीवन सम्पूर्ण विश्व को इस्लामिक जिहाद की सच्चाई और खतरे से अवगत कराने में लगाया है. इसी कारण आज सम्पूर्ण दुनिया के इस्लामिक जिहादी उनका कत्ल करना चाहते हैं. आज स्थिति यह है कि पूरे देश में कहीं भी कोई इस्लामिक जिहादी पकड़ा जाता है तो वह यह जरूर बताता है कि उसका लक्ष्य महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज की हत्या करना है.