नई दिल्ली/गाजियाबाद:डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने अपने शिष्यों के खून से सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने आईएसआईएस और उदयनिधि स्टालिन के कारनामों पर ध्यान देने का अनुरोध किया है. पत्र में कहा है कि एक तरफ आतंकी संगठन आईएसआईएस हिंदुओं को जलाने और मूर्तियों को तोड़ने का आदेश दे रहा है. वहीं, उदयनिधि स्टालिन जैसे लोग भी इसी काम को बढ़ावा दे रहे हैं. ये लोग केवल बोल नहीं रहे बल्कि अपनी पूरी ताकत भी लगा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय सहित भारत की सभी संवैधानिक संस्थाएं विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका, पत्रकारिता इनके लक्ष्यों और कृत्यों की अनदेखी कर रही है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टॉलिन के बेटे और राज्य के खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टाॉलिन का कहना है कि सनातन धर्म को खत्म किया जाना चाहिए. हिंदू धर्म के खिलाफ कोई भी किसी प्रकार का बयान देता है तो उस पर कोई रोक नहीं लगती है. इस दौरान डॉ. उदिता त्यागी सहित यति रणसिंहानंद, यति सत्यानंद, सनोज शास्त्री, अरुण त्यागी मौजूद रहे.