दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा के आरोपों पर मलिक का पलटवार, बोले- हां मैं भंगारवाला हूं लेकिन चोर नहीं - मैं भंगारवाला हूं लेकिन चोर नहीं

भाजपा नेता मोहित कंबोज ने राक्रांपा नेता नवाब मलिक के परिवार के कबाड़ व्यवसाय पर तंज कसा था. लिहाजा नवाब मलिक ने भी मोहित कंबोज पर जमकर भड़ास निकाली और कहा कि हां मैं भंगारवाला हूं लेकिन चोर नहीं हूं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

Malik
Malik

By

Published : Oct 30, 2021, 4:56 PM IST

गोंदिया :महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने भाजपा के आरोपों पर करारा जवाब दिया है. मलिक ने कहा कि हां मैं भंगार वाला हूं लेकिन चोर नहीं हूं. मेरे पास जो दौलत है वह कागज पर है.

नवाब मलिक ने कहा कि मेरे पास बहुत कचरा है. जिनके पास बेनामी संपत्ति है, वे मुझ पर उंगली उठा रहे हैं. ऐसे लोगों पर आरोप लगाना उचित नहीं है. नवाब मलिक ने कहा कि हमने बैंकों को डूबाकर करोड़ों नहीं खाए हैं.

उन्होंने कहा कि हां, मैं और मेरा परिवार कबाड़ का व्यापार करता है. मुझे अपने व्यापार पर फक्र है. उम्र के 16वें साल से मैं इस काम को करता रहा हूं. मेरा परिवार भी इस काम में शामिल है. जब तक मैं विधानसभा नहीं पहुंचा तब तक मैं इस कारोबार से जुड़ा रहा. कबाड़ी होने के बावजूद मैंने कभी बुलियन मार्केट को नहीं डुबाया, मेरे घर पर कभी इनकम टैक्स की रेड नहीं पड़ी. मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं लगा.

महाराष्ट्र के कैबिनेट मिनिस्टर नवाब मलिक ने बीजेपी नेता मोहित कंबोज पर निशाना साधा है. पत्रकारों ने मलिक से यह सवाल पूछा कि मोहित कंबोज ने आप के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा किया है. इस पर नवाब मलिक ने कहा कि मेरी औकात 100 करोड़ रुपए की नहीं है. फिर भी अगर मोहित कंबोज ने ऐसा किया है, तो उन्होंने मुझे 100 करोड़ रुपए का इंसान बना दिया है.

यह भी पढ़ें-आर्यन को जमानत मिलने पर नवाब मलिक ने किया ट्वीट, कहा- 'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त'

क्यों भिड़े नवाब मलिक व मोहित कंबोज

नवाब मलिक ने कुछ दिनों पहले मोहित कंबोज पर यह आरोप लगाया था कि क्रूज रेव पार्टी मामले में उनके साले को भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपनी हिरासत में लिया था. लेकिन बीजेपी नेताओं के दबाव में समीर वानखेड़े ने उन्हें छोड़ दिया. मलिक के इस आरोप के बाद मोहित कंबोज ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया. साथ ही कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details