दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Yes Bank fraud: CBI ने यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया - charge sheet against Rana Kapoor

सीबीआई ने यस बैंक धोखाधड़ी मामले (Yes Bank fraud) में बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर और गौतम थापर के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया है.

Yes Bank fraud
Yes Bank fraud

By

Published : Sep 19, 2022, 8:20 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 6:31 AM IST

नई दिल्ली: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को यस बैंक के पूर्व मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक राणा कपूर के साथ-साथ अवंता समूह के प्रवर्तक गौतम थापर के खिलाफ 466.51 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोप पत्र दायर किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले साल दो जून को दर्ज की गई प्राथमिकी में कपूर का नाम संदिग्ध के रूप में नहीं था, लेकिन जांच के दौरान घोटाले में उनकी भूमिका सामने आई थी. जांच एजेंसी ने मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत में दायर अपने आरोप पत्र में थापर और ऑयस्टर बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड (ओबीपीएल) को भी घोटाले में नामजद किया है.

तत्कालीन मुख्य सतर्कता अधिकारी आशीष विनोद जोशी से शिकायत मिलने के छह दिनों के भीतर सीबीआई ने पिछले साल दो जून को थापर, ओबीपीएल के निदेशकों- रघुबीर कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार मंगल और तापसी महाजन, अवंता रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड तथा झाबुआ पावर लिमिटेड के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. उन्होंने कहा कि लगभग 15 महीने की जांच के बाद एजेंसी ने विशेष अदालत के समक्ष अपना आरोप पत्र प्रस्तुत किया था.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने अब तक अज्ञात व्यक्तियों की बड़ी साजिश और भूमिका की जांच के लिए जांच को खुला रखा है. अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में आरोप है कि आरोपियों ने आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और जनता के धन के इस्तेमाल के लिए 466.51 करोड़ रुपये की धांधली की.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Sep 20, 2022, 6:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details