मुंबई :राणाकपूर वर्तमान में तलोजा जेल में बंद हैं और ऋण धोखाधड़ी एवं इससे जुड़े कुछ मामले में आरोपी हैं, जिनकी जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है. न्यायमूर्ति एस. के. शिंदे की अध्यक्षता वाली एकल पीठ ने मंगलवार को मामले में सुनवाई की अगली तारीख 14 अक्टूबर तय की.
वकील विजय अग्रवाल के माध्यम से दायर याचिका में कपूर ने दावा किया कि सीबीआई के आग्रह पर 14 अगस्त को उन्हें पुलिस हरासत में भेजने का विशेष अदालत का आदेश अवैध है और कानून की प्रक्रियाओं का उल्लंघन है. इसलिए मामले में उनकी पुलिस हिरासत और इसके बाद न्यायिक हिरासत अवैध हैं.
कपूर ने उच्च न्यायालय ने आग्रह किया कि विशेष अदालत के 14 अगस्त के आदेश को खारिज किया जाए. उच्च न्यायालय में दायर एक अन्य याचिका में कपूर की बेटी राखी कपूर टंडन ने विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने से छूट देने का आग्रह किया.