अहमदाबाद :गुजरात में रविवार को दिनभार बारिश का दौर चलता रहा. एसईओसी नियंत्रण कक्ष के कर्मचारियों ने ईटीवी भारत को बताया कि राज्य में बारिश के कारण 14 लोगों की मौत की सूचना है. सबसे ज्यादा तीन मौतें दाहोद जिले में हुई हैं जबकि अमरेली, सुरेंद्रनगर, मेहसाणा, बोटाद, पंचमहल, खेड़ा, साबरकांठा, अहमदाबाद और सूरत में 1-1 मौतें हुई हैं. भरूच में 2 की मौत हुई है.
प्रारंभिक जानकारी सामने आ रही है कि ये मौतें बिजली गिरने से हुई हैं, जबकि बारिश के कारण करीब 39 जानवरों की मौत की भी खबर है.
गुजरात में येलो अलर्ट जारी: राज्य मौसम विभाग ने 26 नवंबर 2023 को सुबह 8:30 बजे से 27 नवंबर 2023 को सुबह 8:30 बजे तक आंधी-तूफान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. कुछ जिलों में बारिश का भी अनुमान जताया गया है. राज्य मौसम विभाग के मुताबिक, 27 नवंबर को दादरा नगर हवेली समेत गुजरात के सभी जिलों में सामान्य बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. 28 नवंबर 2023 तक दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के भावनगर-अमरेली जिले में भी बारिश का अनुमान लगाया गया है.