दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

येदियुरप्पा बने रहेंगे मुख्यमंत्री, जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार : भाजपा - बयानबाजी करने को लेकर नेताओं को चेतावनी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को पद से हटाए जाने को लेकर आ रही खबरों के बीच भाजपा ने आज कह कि येदियुरप्पा सीएम पद पर बने रहेंगे. राज्य के भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने आज यह जानकारी दी. पढ़ें विस्तार से...

येदियुरप्पा
येदियुरप्पा

By

Published : Jan 4, 2021, 3:32 PM IST

बेंगलुरु :भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक में भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने रविवार को कहा कि बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे और राज्य मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार जल्द ही होने की संभावना है. उन्होंने पार्टी से संबंधित मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से बयानबाजी करने को लेकर नेताओं को चेतावनी भी दी.

सिंह ने कहा, 'मैंने कई बार कहा है, वह (येदियुरप्पा) हमारे मुख्यमंत्री हैं. वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे. उनके नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा जा रहा है.'

मीडिया से बातचीत के दौरान अरुण सिंह

सिंह ने नेतृत्व परिवर्तन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि येदियुरप्पा पार्टी के प्रमुख नेता हैं.

पढ़ें : महाराष्ट्र : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे सकते हैं बालासाहेब थोराट

सिंह ने शिवमोगा में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, 'आप इस तरह के काल्पनिक सवाल क्यों करते हैं? मैं जवाब नहीं दे सकता.' सिंह शिवमोगा में प्रदेश भाजपा की विशेष बैठक में भाग लेने के लिए राज्य के दौरे पर आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details