बेंगलुरु : कर्नाटक में नेतृत्त्व परिवर्तन की अटकलों के बीच (speculations of leadership change in Karnataka), भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य के प्रभारी अरुण सिंह (BJP National General Secretary in-charge of the state, Arun Singh) ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री को बदले जाने की बात से इनकार किया और कहा कि बी एस येदियुरप्पा (Chief Minister B S Yediyurappa) शीर्ष पद पर बने रहेंगे.
सिंह ने कहा, येदियुरप्पा मुख्यमंत्री हैं, वह अच्छा काम कर रहे हैं और मुख्यमंत्री बने रहेंगे. उन्होंने कहा, उन्होंने कोविड स्थिति के दौरान अच्छा काम किया है, सभी मंत्रियों और पार्टी- सभी ने अच्छा काम किया है. दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगने के संबंध में आलाकमान के स्तर पर कोई चर्चा नहीं हुई है.
उन्होंने कहा, येदियुरप्पा मुख्यमंत्री के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं, वह मंत्रियों और विधायकों के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं, संगठन भी अच्छी तरह से काम कर रहा है.
सिंह ने कहा, वह (येदियुरप्पा) मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री और पार्टी के राज्य अध्यक्ष नलिन कुमार कतील को बदलने की बात को अफवाह और काल्पनिक बताया. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि सत्तारूढ़ भाजपा के एक वर्ग द्वारा येदियुरप्पा को हटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है .