बेंगलुरु :कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लंबे समय से लंबित मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल को पार्टी हाईकमान पर छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व इस बारे में फैसला लेगा. उल्लेखनीय है कि इस महीने मंत्रिमंडल विस्तार के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन येदियुरप्पा के इस बयान से माना जा रहा है कि इसमें और देरी होगी.
केंद्रीय नेतृत्व करेगा निर्णय
येदियुरप्पा ने मंत्री पद के वादे के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा कि जहां तक मंत्रिमंडल विस्तार की बात है तो केंद्रीय नेता फैसला लेंगे. किसी ने मंत्री पद का बयान दिया होगा. मैं क्यों वादा करूं? स्वाभाविक है जिसे मंत्री बनना होगा वह बन जाएगा. उल्लेखनीय है कि इस महीने मंत्रिमंडल में फेरबदल के कयासों के बीच कुछ विधायकों ने मंत्री बनने की इच्छा जताई है.