दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

येदियुरप्पा ने मंत्रिमंडल विस्तार का मुद्दा पार्टी हाईकमान पर छोड़ा - cabinet expansion

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लंबे समय से लंबित मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल को पार्टी हाईकमान पर छोड़ दिया है. मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव एवं विधायक एमपी रेणुकाचार्य ने कहा कि अभी मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल पर कोई चर्चा नहीं हुई है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने सही समय का इंतजार करने का निर्देश दिया है.

Karnataka
Karnataka

By

Published : Jan 6, 2021, 7:09 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लंबे समय से लंबित मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल को पार्टी हाईकमान पर छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व इस बारे में फैसला लेगा. उल्लेखनीय है कि इस महीने मंत्रिमंडल विस्तार के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन येदियुरप्पा के इस बयान से माना जा रहा है कि इसमें और देरी होगी.

केंद्रीय नेतृत्व करेगा निर्णय

येदियुरप्पा ने मंत्री पद के वादे के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा कि जहां तक मंत्रिमंडल विस्तार की बात है तो केंद्रीय नेता फैसला लेंगे. किसी ने मंत्री पद का बयान दिया होगा. मैं क्यों वादा करूं? स्वाभाविक है जिसे मंत्री बनना होगा वह बन जाएगा. उल्लेखनीय है कि इस महीने मंत्रिमंडल में फेरबदल के कयासों के बीच कुछ विधायकों ने मंत्री बनने की इच्छा जताई है.

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में अनोखी शादी, एक ही मंडप में दो लड़कियों से रचाई शादी

फेरबदल पर सहमति होगी

भाजपा के विधान परिषद सदस्य आर शंकर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री येदियुरप्पा से मुलाकात की थी और बाद में दावा किया था कि दो-तीन दिन में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. साथ ही उन्हें मंत्री पद दिया जाएगा. वही मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव एवं विधायक एमपी रेणुकाचार्य ने शंकर के दावे को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि बैठक के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल पर कोई चर्चा नहीं हुई. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने सही समय का इंतजार करने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details