नई दिल्ली/बेंगलुरु :कर्नाटकके मुख्मंयत्री बीएस येदियुरप्पा और मंत्री मुरुगेश निरानी ने देश की सर्वोच्च अदालत में हाई कोर्ट के आदेश पर सवाल उठाए हैं. कर्नाटक हाई कोर्ट ने अवैध डिनोटिफिकेशन मामले की जांच के आदेश दिए थे. वहीं, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी.
बता दें, व्यवसायी आलम पाशा ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और औद्योगिक मंत्री मुरुगेश निरानी ने जाली दस्तावेज़ और हस्ताक्षर करके साल 2010-11 में देवनहल्ली औद्योगिक संपत्ति की जमीन वापस ले ली थी. उन्होंने लोकायुक्त में इस बारे में भी शिकायत दर्ज कराई थी.