बेंगलुरु :देश भर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच कर्नाटक में लॉकडाउन 7 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हमने वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक की. हमने लॉकडाउन पर फैसला लिया है. 24 मई तक राज्य में पाबंदियां लागू थीं, लेकिन विशेषज्ञों की राय के अनुसार हम 7 जून को सुबह 6 बजे तक सख्त प्रतिबंध बढ़ा रहे हैं.
येदियुरप्पा ने कहा कि लोग सुबह 10 बजे के बाद भी घूम रहे हैं जिससे पूरे राज्य में काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि 'इसे रोकने के लिए मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि अनावश्यक बाहर न निकलें.'
इसके साथ ही येदियुरप्पा ने कहा कि सरकार ने सरकारी जिला अस्पतालों में म्यूकोर्मिकोसिस (काले कवक) के रोगियों के लिए मुफ्त इलाज देने का फैसला किया है.