दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में अब सात जून तक लॉकडाउन - Yediyurappa government of Karnataka extended the lockdown till 7 June

कर्नाटक में लॉकडाउन 7 जून तक बढ़ा दिया गया है. कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने इसका एलान किया. इससे पहले राज्य में 24 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, लेकिन समयावधि पूरी होने से पहले ही इसे और बढ़ा दिया गया है.

येदियुरप्पा
येदियुरप्पा

By

Published : May 21, 2021, 7:57 PM IST

बेंगलुरु :देश भर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच कर्नाटक में लॉकडाउन 7 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हमने वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक की. हमने लॉकडाउन पर फैसला लिया है. 24 मई तक राज्य में पाबंदियां लागू थीं, लेकिन विशेषज्ञों की राय के अनुसार हम 7 जून को सुबह 6 बजे तक सख्त प्रतिबंध बढ़ा रहे हैं.

ट्वीट

येदियुरप्पा ने कहा कि लोग सुबह 10 बजे के बाद भी घूम रहे हैं जिससे पूरे राज्य में काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि 'इसे रोकने के लिए मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि अनावश्यक बाहर न निकलें.'

इसके साथ ही येदियुरप्पा ने कहा कि सरकार ने सरकारी जिला अस्पतालों में म्यूकोर्मिकोसिस (काले कवक) के रोगियों के लिए मुफ्त इलाज देने का फैसला किया है.

इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए 1,250 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी.

पढ़ें- वायरस से स्वास्थ्य कर्मियों के परिवारों को खतरा, टीकाकरण के बारे में सोचेंगे : उप मुख्यमंत्री

येदियुरप्पा ने कहा था कि 'मौजूदा प्रतिबंधों ने असंगठित क्षेत्र और किसानों की आजीविका को प्रभावित किया है, इसके प्रभाव को कम करने के लिए हम 1,250 करोड़ रुपये से अधिक के राहत पैकेज की घोषणा कर रहे हैं.'

(इनपुट एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details