दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election 2023 : येदियुरप्पा ने भाजपा छोड़ने के फैसले के लिए शेट्टार की आलोचना की - पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार के भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लेने पर पूर्व सीएम और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनसे राजनीति से संन्यास लेने के लिए नहीं कहा था. पढ़िए पूरी खबर...

BS Yeddyurappa and Jagadish Shettar
बीएस येदियुरप्पा और जगदीश शेट्टार

By

Published : Apr 16, 2023, 3:01 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता बीएस येदियुरप्पा (B S Yediyurappa) ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी छोड़ने के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार (former Chief Minister Jagadish Shettar) के फैसले की रविवार को कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे. येदियुरप्पा ने शेट्टार के भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने की बात को रेखांकित करते हुए सवाल किया, 'हमने शेट्टार के साथ क्या अन्याय किया है? उनके क्षेत्र के लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे.'

पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने शेट्टार को टिकट के लिए अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम देने का सुझाव दिया था. उन्होंने दावा किया कि पार्टी ने शेट्टार को राज्यसभा सदस्य और केंद्रीय मंत्री बनाने की भी पेशकश की थी. येदियुरप्पा ने कहा कि पार्टी ने उनसे राजनीति से संन्यास लेने के लिए नहीं कहा था. उन्होंने सवाल किया, 'आप (शेट्टर) कांग्रेस में क्यों जा रहे हैं? क्या हमने आपसे कहा कि हम आपको शक्तियां नहीं दे रहे?'

भाजपा नेता ने पूछा, 'हमने उनके साथ क्या अन्याय किया है? उन्होंने कांग्रेस में जाने का फैसला पहले ही कर लिया है. उन्हें जाने दें.' येदियुरप्पा ने कहा कि कोई भी ताकत भाजपा को कर्नाटक में एक बार फिर सत्ता में आने से नहीं रोक सकती. उन्होंने कहा, 'हम पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेंगे.' कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका देते हुए रविवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया.

उन्होंने भाजपा द्वारा टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर यह फैसला किया, जिसके तुरंत बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया. हुब्बालि-धारवाड़ मध्य सीट से विधायक शेट्टर उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी पहुंचे और विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को अपना इस्तीफा सौंपा.

ये भी पढ़ें - Karnataka Elections 2023: पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने भाजपा को झटका देते हुए विधायक पद से भी दिया इस्तीफा

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details