दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

येदियुरप्पा ने कहा, कर्नाटक में नई पीढ़ी की कंपनियों को देंगे पूरा समर्थन - ट्राइटन इलेक्ट्रिक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य में नई पीढ़ी की कंपनियों को पूरा समर्थन देने की इच्छुक है.

येदियुरप्पा
येदियुरप्पा

By

Published : Apr 6, 2021, 2:56 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य में नई पीढ़ी की कंपनियों को पूरा समर्थन देने की इच्छुक है.

ट्राइटन इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और संस्थापक हिमांशु पटेल के साथ वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री ने यह बात कही. यह बैठक सोमवार को हुई. इसमें राज्य में ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स के लिए निवेश अवसरों पर चर्चा हुई.

पढ़ें-दिल्ली में लगा नाइट कर्फ्यू, रात 10 से सुबह 5 तक पाबंदियां लागू

एक आधिकारिक बयान में येदियुरप्पा के हवाले से कहा गया है, 'कर्नाटक सरकार नई पीढ़ी की ट्राइटन इलेक्टिक व्हेकिल्स जैसी कंपनियों को प्रवेश देने के लिए पूरा समर्थन देगी.'

उन्होंने कहा कि रामनगर में ईवी केंद्र 500 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है. इसके जरिए एक मजबूत इलेक्ट्रिक वाहन पारिस्थितिकी तंत्र की पेशकश की जाएगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि कर्नाटक ने सबसे पहले 2017 में इलेक्ट्रिक वाहनों पर केंद्रित नीति पेश की थी. अब इस नीति का अद्यतन कर इसे अधिक निवेशक अनुकूल बनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details