दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जरकीहोली से जुड़े सीडी स्कैंडल का उपचुनावों पर नहीं पड़ेगा असर : येदियुरप्पा - सीडी मामला

कर्नाटक में पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली से जुड़ा सीडी मामला सामने आने के बाद प्रदेश सरकार पर कांग्रेस लगातार हमले कर रही है वहीं, कुछ को छोड़कर कई भाजपा नेता बयान देने से बच रहे हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि 'सेक्स सीडी स्कैंडल' का आगामी उपचुनावों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

येदियुरप्पा
येदियुरप्पा

By

Published : Mar 30, 2021, 9:33 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक में पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली से जुड़ा सीडी मामला सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी सरकार पर लगातार हमले कर रही है. वहीं, कुछ नेताओं को छोड़कर कई भाजपा नेता बयान देने से बच रहे हैं.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली की कथित संलिप्तता वाले ‘सेक्स सीडी स्कैंडल’ का आगामी उपचुनावों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने जरकीहोली से चुनाव प्रचार में शामिल होने का आह्वान किया.

कथित रूप से युवती के साथ वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता, रमेश जरकीहोली से दूरी बनाए हुए हैं. मंत्री डॉ. के सुधाकर सहित कुछ भाजपा नेता बयान देते रहे हैं कि सीडी फर्जी है, लेकिन भाजपा के अन्य नेता इस मामले में चुप हैं. हालांकि विधायक रेणुकाचार्य इस पर कभी-कभी बोल रहे हैं.

पढ़ें -नंदीग्राम में अमित शाह का दावा- बहुत बड़े मार्जिन से जीत रहे हैं शुभेंदु

मामले को लेकर येदियुरप्पा ने कहा कि इस मामले में सच्चाई सामने लाने के लिए निष्पक्ष जांच चल रही है. उन्होंने कहा, ‘हमारे कानून मंत्री बसावराज बोम्मई इस मामले की निष्पक्ष जांच करा रहे हैं...यह विदित है कि रमेश जरकीहोली के विरुद्ध अनावश्यक आरोप लगाए गए हैं, और यह भी चर्चा चल रही है कि दुर्भावना से ये आरोप लगाए गए हैं...देखते हैं और इंतजार करते हैं. ’

उन्होंने कहा, ‘हम कानून के दायरे में सभी कुछ का सामना करने को तैयार हैं... इसका (स्कैंडल का) उपचुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मैं जरकीहोली से सामने आने और चुनाव प्रचार में भाग लेने को कहूंगा.’ मुख्यमंत्री बेलगाम लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मंगला सुरेश अंगाडी के नामांकन पत्र भरने के समय मौजूद रहने के लिए यहां आए थे.

पढ़ें -कांग्रेस ने चुनाव आयोग से नड्डा और सोनोवाल के खिलाफ की शिकायत

जरकीहोली ने तीन मार्च को जल संसाधन मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. उससे एक दिन पहले कुछ चैनलों ने कथित रूप से उनसे जुड़ा एक वीडियो दिखाया था. जरकिहोली ने बार-बार अपने को बेगुनाह एवं वीडियो को ‘फर्जी’ करार दिया है. इस क्लिप में नजर आ रही महिला ने उन पर सरकारी नौकरी दिलाने का वादा करके ‘यौन ’ शोषण करने, धोखा देने एवं धमकी देने का आरोप लगाया है.

बेलगाम लोकसभा सीट, मास्की और बसावकल्याण विधानसभा सीटों पर 17 अप्रैल को चुनाव है. बेलगाम लोकसभा क्षेत्र बेलगावी के अंतर्गत है जो जरकिहोली का गृह जिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details