हैदराबाद : साल 2023 की शुरुआत कुश्ती खिलाड़ियों के प्रदर्शन से हुई थी. वैसे, इस मुद्दे के बाद कुछ ऐसी भी घटनाएं हुईं, जिसने देश का मान पूरी दुनिया में बढ़ा दिया. आइए इन घटनाओं पर एक नजर डालते हैं.
महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन -इस साल की शुरुआत में महिला पहलवान खिलाड़ियों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उन्होंने उन पर छेड़खानी से लेकर अन्य कई गंभीर आरोप लगाए. उस समय सरकार ने कार्रवाई का भरोसा दिया था, लेकिन कार्रवाई में विलंब होने पर कुछ समय बाद इन खिलाड़ियों ने फिर से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन चालू कर दिया. हालांकि, तब तक बृजभूषण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका था.
भारतीय फिल्म को मिला ऑस्कर- मशहूर निर्देशक एसएस राजमौली की 'आरआरआर' पहली भारतीय फीचर फिल्म बनी, जिसे दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर ने नवाजा गया. फिल्म के 'नाटु-नाटु' साउंडट्रैक को बेस्ट ऑरिजिनल सॉंग अवार्ड मिला. इसे संगीतकार एमएम कीरावनी ने तैयार किया था.
सबसे अधिक आबादी वाला देश बना भारत - भारत इस साल दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया. चीन अब दूसरे नंबर पर है. भारत की आबादी 1.43 अरब है.
पहली बार मुंबई में खुला एप्पल का स्टोर - मुंबई में एप्पल ने पहली बार अपना आधिकारिक स्टोर खोला. इसे बांद्रा कुर्ला कॉंप्लेक्स एरिया स्थित जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला गया. भारत में एप्पल के अभी दो स्टोर ही खुले हैं. एप्पल के सीईओ टीम कुक खुद इस मौके पर मौजूद थे. उन्होंने खुद ग्राहकों का स्वागत किया.
मैतेई-कुकी विवाद - इस साल मणिपुर की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. मैतेई और कुकी के बीच विवाद इस हद तक बढ़ गया कि वहां पर सुरक्षाबलों की भारी फौज भेजनी पड़ी. मैतेई मणिपुर के घाटी के इलाकों में रहते हैं, जबकि कुकी पहाड़ी इलाकों में रहते हैं. मणिपुर हाईकोर्ट ने मैतेई को एसटी समुदाय में शामिल करने का एक आदेश दिया था. इसके खिलाफ तीन मई को विरोध प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन काफी हिंसक हो गया और इसके बाद रूक-रुककर विरोध प्रदर्शन चलता ही रहा. चुराचांदपुर और बिष्णुपुर जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ. सेना के एक जवान की पत्नी के साथ बुरा व्यवहार किया गया. इस घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया. विरोध प्रदर्शन के दौरान 175 लोगों की जानें चली गईं, जबकि हजार से अधिक लोग घायल हो गए. कुकी लोगों की मांग है कि उनका अपना एक अलग राज्य होना चाहिए.
नए संसद भवन का उद्घाटन- प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने इस नए भवन में सेंगोल को भी स्थापित किया. इसके लिए तमिलनाडु से अधीनम पुजारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. इसे स्पीकर के ठीक बगल में स्थापित किया गया है. नए संसद भवन को सेंट्र विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है. इसमें संसद भवन के अलावा अलग-अलग विभागों ने नए दफ्तर भी बनाए गए हैं. इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 20 हजार करोड़ रु. बताई जा रही है. इसके कुछ हिस्सों में अभी भी निर्माण कार्य जारी है.
बालासोर ट्रेन हादसा - दो जून को इस साल ओडिशा के बालासोर में एक भयंकर ट्रेन हादसा हुआ. तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं. 296 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1200 से अधिक लोग घायल हो गए. कोरोमंडल एक्सप्रेस, मालगाड़ी और बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की आपस में टक्कर हो गई थी. दुर्घटना ओडिशा के बहंगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास घटी थी.
'इंडिया' का गठन - 26 विपक्षी दलों ने 18 जुलाई को 'इंडिया' नाम से नया गठबंधन बनाने का फैसला किया. इंडिया का फुल फॉर्म - इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इनक्लूसिव अलायंस है. गठबंधन के सभी दलों ने अगला लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला किया है. इस गठबंधन को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी पहल की. बाद में ममता बनर्जी और शरद पवार ने भी इस विचार को आगे बढ़ाने में निर्णायक भूमिका निभाई. कांग्रेस भी इस बात पर सहमत हुई कि उन्हें मिलकर भाजपा का मुकाबला करना चाहिए. वैसे, भाजपा ने इंडिया नाम को लेकर भी तीखे हमले किए हैं.
आपराधिक कानून में बड़ा बदलाव - भाजपा सरकार ने आपराधिक कानून में बड़े बदलाव के लिए तीन नए बिलों को संसद में पेश किया. ये बिल हैं - भारतीय न्याय संहिता बिल, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता बिल और भारतीय साक्ष्य बिल. इनका मुख्य मकसद अंग्रजों के समय के कानून से छुटकारा पाना है. इन कानूनों की मदद से आईपीसी, सीआरपीसी और साक्ष्य कानून में बड़े बदलाव आएंगे. अभी संसद के शीतकालीन सत्र में भी सरकार ने इसमें संशोधन करने के लिए कुछ प्रावधानों को शामिल किया.
चांद पर पहुंचा भारत - इस साल की सबसे बड़ी खबरों में चांद पर भारतीय यान की सॉफ्ट लैंडिंग रही. भारत ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर अपने यान को सफलतापूर्वक लैंडिंग कराया. भारत के इस मिशन से कुछ समय पहले ही रूस का एक ऐसा ही मिशन छोड़ा गया था, लेकिन वह फेल हो गया. भारत को तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली. भारत दुनिया का चौथा देश बना, जिसने अपने यान की सफलतापूर्वक लैंडिंग कराई. इससे पहले अमेरिका, रूस और चीन ही ऐसा कर पाए हैं. हमारे मिशन ने चांद की सतह से कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं, जिसका विश्लेषण किया जा रहा है. यह जानकारी अब से पहले किसी भी देश के पास नहीं है.