यवतमाल : महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक महिला ने एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में चिकित्सा कर्मियों के मौजूद न होने के कारण उसके बाहर ही बच्चे को जन्म दे दिया. वहीं, जन्म के तुरंत बाद नवजात की मौत हो गई. महिला के परिवार ने यह आरोप लगाया है. बहरहाल, एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दावा किया कि महिला को देर से पीएचसी लाया गया था. यह घटना शुक्रवार को उमरखेड़ तहसील के विदुल में हुई.
महिला ने पीएचसी के बाहर दिया बच्चे को जन्म, नवजात की मौत - Yavatmal medical negligence case
चिकित्सा कर्मियों की अनुपस्थिति के कारण एक महिला ने पीएचसी के बाहर ही बच्चे को जन्म दे दिया. लेकिन जन्म के तुरंत बाद नवजात की मौत हो गई. ये घटना महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की है.
महिला के पिता ने पत्रकारों को बताया कि वह उसे एक ऑटो रिक्शा से पीएचसी लेकर आये क्योंकि जब उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो वह उसके लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं करा पाये. उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे पीएचसी पहुंचे तो वहां न कोई डॉक्टर था और न ही कोई अन्य चिकित्सा कर्मी था. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने पीएचसी के बाहर बरामदे में ही बच्चे को जन्म दे दिया और कुछ वक्त बाद ही नवजात की मौत हो गई.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रह्लाद चव्हाण ने हालांकि, दावा किया कि पीएचसी में एक चिकित्सा अधिकारी और नर्स मौजूद थीं लेकिन महिला को देर से वहां लाया गया. उन्होंने कहा कि वह शनिवार को पीएचसी का दौरा करेंगे और मामले की पड़ताल करेंगे.