नई दिल्ली/गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का अतीक अहमद हत्या मामले पर एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर अतीक की हत्या करने वाले आरोपियों को कानूनी और आर्थिक मदद देने के लिए उनसे कोई कहेगा तो मैं जरूर मदद करूंगा. दरअसल, हाल में यति नरसिंहानंद सरस्वती के एक शिष्य ने सोशल मीडिया पर कहा था कि अतीक की हत्या करने वालों को आर्थिक और कानूनी मदद मिलनी चाहिए. अब इस पर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने भी मुहर लगा दी है.
हिंदू समाज पर भी बोले विवादित बोल:नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि अतीक अहमद की हत्या करने वालों को कानूनी सहायता मिलनी चाहिए. अपने शिष्य की बातों का समर्थन करता हूं. नरसिहानंद सरस्वती ने कहा कि अतीक एक माफिया था. अतीक कुछ हिंदुओं की कमजोरी से ऐसा बन गया था. अगर उसे राजनीतिक संरक्षण नहीं मिला होता तो वह इतना बड़ा माफिया नहीं बन पाता. नरसिहानंद सरस्वती ने कहा कि यह राजनीतिक तंत्र की नपुंसकता है. जो अब हुआ है, वह बहुत पहले हो जाना चाहिए था.