हजारीबाग: पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ केन्द्र के इशारे पर ममता बनर्जी की सरकार के हर काम में टांग अड़ा रहे हैं और इसी प्रकार अधिकतर राज्यपाल गैर भाजपाई सरकारों के कामकाज में नाहक अड़ंगेबाजी कर रहे हैं. पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में ये आरोप लगाये.
उन्होंने कहा कि राज्यपालों का इस्तेमाल कर विपक्षी राज्य सरकारों के कामकाज में अड़ंगेबाजी कदापि उचित नहीं है. उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के दिन-प्रतिदिन के कामकाज में वहां के राज्यपाल जगदीप धनखड़ कोई न कोई अड़ंगा लगाते रहते हैं. ऐसा वह केन्द्र की मोदी सरकार के इशारे पर कर रहे हैं. हालांकि इससे उनकी मंशा कभी पूरी नहीं होगी.' सिन्हा ने इस कड़ी में महाराष्ट्र, केरल एवं कुछ अन्य राज्यों के राज्यपालों तथा दिल्ली के उप राज्यपाल की भूमिका पर भी सवाल उठाये. सिन्हा ने कहा कि इसके उलट जब स्वयं मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो कभी भी तत्कालीन राज्यपालों ने उनकी सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं किया था.देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में उन्होंने विपक्षी दलों के बेहतर प्रदर्शन की भविष्यवाणी की.