उत्तरकाशी (उत्तराखंड): यमुनोत्री हाईवे खनेड़ा किसाला के पास मलबा आने से बंद हो गया है. हाईवे बंद होने की सूचना मिलने पर प्रशासन ने यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया है. वहीं, हाईवे को खोलने का काम जारी है.
दरअसल, मंगलवार देर शाम उत्तरकाशी जिले के सभी क्षेत्रों में तेज बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली. तेज बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे पर खनेड़ा किसाला के पास पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आ गिरा. जिस कारण हाईवे बंद हो गया. इस बारिश ने चारधाम यात्रा की तैयारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. बरसात के दौरान सभी स्लीप जोन पर जेसीबी तैनात के निर्देश थे, लेकिन आज किसाला के पास हाईवे बंद होने के करीब एक घंटे बाद मशीनरी मौके पर पहुंची.
ऑल वेदर रोड परियोजना की कार्यदायी संस्था के पीएम कादिर अहमद ने बताया कि यमुनोत्री हाईवे को खोलने के लिए मशीनरी मौके पर भेज दी गई है. वहां पर बारिश के कारण अभी भी बोल्डर और मलबा आ रहा है. इसलिए सड़क खोलने में परेशानी आ रही है. बारिश रुकते ही मशीनरी हाईवे खोलने का कार्य शुरू कर देगी. एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि यमुनोत्री हाईवे बंद होने की सूचना के बाद यात्रा पर आए सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया है.
ये भी पढ़ेंःपूरे देश को मिलेगी लू के थपेड़ों से राहत, जानें कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्टःबता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार यानी 24 मई को भी उत्तराखंड में कहीं-कही गर्जन के साथ तेज बौछार गिर सकती है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी है. इसके अलावा ओलावृष्टि के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती है. जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.