दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्री ध्यान दें!, उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, मलबा आने से यमुनोत्री हाईवे बंद, आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मौसम का कहर देखने को मिल रहा है. जहां मलबा आने से यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया है तो दूसरी तरफ आकाशीय बिजली गिरने से 26 बकरियों की मौत हुई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों तक मौमस खराब रहने की आशंका जताई है.

Yamunotri Highway Closed
यमुनोत्री हाईवे मलबा आने से बंद

By

Published : May 23, 2023, 9:43 PM IST

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): यमुनोत्री हाईवे खनेड़ा किसाला के पास मलबा आने से बंद हो गया है. हाईवे बंद होने की सूचना मिलने पर प्रशासन ने यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया है. वहीं, हाईवे को खोलने का काम जारी है.

दरअसल, मंगलवार देर शाम उत्तरकाशी जिले के सभी क्षेत्रों में तेज बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली. तेज बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे पर खनेड़ा किसाला के पास पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आ गिरा. जिस कारण हाईवे बंद हो गया. इस बारिश ने चारधाम यात्रा की तैयारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. बरसात के दौरान सभी स्लीप जोन पर जेसीबी तैनात के निर्देश थे, लेकिन आज किसाला के पास हाईवे बंद होने के करीब एक घंटे बाद मशीनरी मौके पर पहुंची.

ऑल वेदर रोड परियोजना की कार्यदायी संस्था के पीएम कादिर अहमद ने बताया कि यमुनोत्री हाईवे को खोलने के लिए मशीनरी मौके पर भेज दी गई है. वहां पर बारिश के कारण अभी भी बोल्डर और मलबा आ रहा है. इसलिए सड़क खोलने में परेशानी आ रही है. बारिश रुकते ही मशीनरी हाईवे खोलने का कार्य शुरू कर देगी. एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि यमुनोत्री हाईवे बंद होने की सूचना के बाद यात्रा पर आए सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया है.
ये भी पढ़ेंःपूरे देश को मिलेगी लू के थपेड़ों से राहत, जानें कैसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्टःबता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार यानी 24 मई को भी उत्तराखंड में कहीं-कही गर्जन के साथ तेज बौछार गिर सकती है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी है. इसके अलावा ओलावृष्टि के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती है. जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

वहीं, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में इन दो जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आगामी 25 और 26 मई तक मौसम का मिजाज कमोवेश यही बना रहेगा. खराब मौसम को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

आकाशीय बिजली गिरने से 26 बकरियों की मौतःउत्तरकाशी के कामर गांव के जंगलों में आकाशीय बिजली गिरने के कारण 26 बकरियों की मौत हो गई. भेड़-बकरी पालकों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी है. प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं.

उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि कामर गांव से करीब 10 से 12 किमी ऊपर होड़ा नामे तोक में बगोरी गांव के भेड़-बकरी पालक अपनी बकरियों को चुगा रहे थे. मंगलवार शाम को क्षेत्र में बारिश होने के कारण आकाशीय बिजली गिरी.

आकाशीय बिजली गिरने से महेंद्र सिंह के 19 और हुकुम सिंह की 2 और नारायण सिंह की 5 बकरियों की मौत की सूचना है. सूचना के आधार पर राजस्व समेत पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details