उत्तरकाशी: उत्तराखंड में मानसून ने अभी दस्तक भी नहीं दी, लेकिन बारिश ने चारधाम यात्रियों की मुश्किलें बढ़नी शुरू कर दी है. यमुनोत्री धाम से 25 किमी पहले रानाचट्टी के पास यमुनोत्री हाईवे का 15 मीटर हिस्सा धंस गया. कल यहां से केवल छोटे वाहन ही निकल पा रहे हैं. आज उनका निकलना भी बंद हो गया है. इससे बड़े वाहनों की आवाजाही ठप होने से बसों के जरिए जानकीचट्टी से बड़कोट की ओर आने वाले 1200 और बड़कोट से जानकीचट्टी की ओर जाने वाले लगभग तीन हजार यात्री बड़कोट और स्यानाचट्टी के बीच फंस गए हैं.
प्रशासन के अनुसार, गुरुवार (19 मई) शाम तक हाईवे खुलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. हाईवे बंद हुए 20 घंटे से अधिक समय हो चुका है. हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बड़कोट खंड की टीम हाईवे सुचारू करने में जुटी है. टीम की कोशिश है कि पहाड़ी को काटकर सड़क को चौड़ा किया जाए, लेकिन सड़क के ऊपरी हिस्से में चट्टाने होने का कारण इसमें अधिक समय लग रहा है. इसलिए बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए गुरुवार शाम तक रास्ता तैयार होने की संभावना है.
पढ़ें-एक जून से करिए फूलों की घाटी का दीदार, कैसे पहुंचे Valley of Flower? यहां जाने सब कुछ