दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रसिद्ध यक्षगान कलाकार गणपति भट का निधन - 66 साल की उम्र में यक्षगान कलाकार गणपति भट का निधन

सुप्रसिद्ध यक्षगान भागवत कलाकार पद्यन गणपति भट का मंगलवार को कलमडका स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वह कुछ समय से बीमार थे. परिवार के लोगों ने यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

प्रसिद्ध यक्षगान कलाकार गणपति भट
प्रसिद्ध यक्षगान कलाकार गणपति भट

By

Published : Oct 12, 2021, 10:15 PM IST

मंगलुरु : सुप्रसिद्ध यक्षगान भागवत कलाकार पद्यन गणपति भट का मंगलवार को कलमडका स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वह कुछ समय से बीमार थे. परिवार के लोगों ने यह जानकारी दी.

गणपति भट 66 साल के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. भट ने बहुत कम उम्र में यक्षगान क्षेत्र में कदम रखा था. उन्होंने शुरू में अपने दादा से और फिर मांबाडी नारायण भागवत के संरक्षण में कला की गहराइयों को जाना.

भट ने 16 साल की उम्र में तेनकुटिट्टु यक्षगान में भगवतीके की शुरुआत की थी. उन्होंने कुंडवु मेला, सुरथकल, मंगलादेवी, एडनीर और श्री रामचंद्रपुरा मेले में प्रस्तुति दी थी. उन्होंने लगभग 26 वर्षों तक सूरतकल श्री महामयी मेले में प्रस्तुति दी.

पढ़ें :रामायण के 'रावण' और तारक मेहता....के 'नट्टू काका' के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक

भट 2007 में जिला राज्योत्सव पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किए गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details